फिल्म लाल सिंह चड्ढा को आमिर खान ने हर प्लेटफॉर्म पर अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म को लेकर लोगों का विरोध और गुस्सा बढ़ता जा रहा है. रीलीज की तारीख कई बार टालने के बाद आखिरकार रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को फिल्म रीलीज हो रही है. ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के चार साल बाद आमिर खान की कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म रीलीज की तारीख पास आ रही है उतनी ही तेजी से हर रोज twitter पर लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड हो रहा है, और इस बीच सबसे मजेदार ये है कि पहली बार आमिर खान की किसी फिल्म को फ्लॉप करवाने का लोग इंतजार कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर ये सलाह दे रहे हैं कि वे आमिर खान की फिल्म ना देखने जाएं साथ ही फिल्म की टिकट खरीदने के बजाए पैसे को किसी अच्छे काम में खर्च करें.
My appeal to everyone kindly don't waste ur hard earned money & time to watch these "Nepo Kids, Druggies, Mafia, Porn Bollywood" #BoycottBollywood 👈 I should say here utilize ur money & time for needy people
Our beloved Sushant
Sushant Man Of Value#BoycottLaalSinghChaddha pic.twitter.com/VVVI8dISn9
— 𝕻𝖔𝖔𝖏𝖆𝖘𝖚𝖘𝖍𝖆𝖓𝖙 (@RaiRa41642336) July 28, 2022
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- 11 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है. लाल सिंह चड्ढा इसी दिन रिलीज हो रही है. सिनेमा पर पैसा खर्च करने की बजाए भाई होने का फर्ज निभाए. गरीब बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें नेग दीजिए.
वहीं एक और यूजर लिखते हैं कि “मैं तो कहता हूं कि 20 कुत्तों को बिस्कुट खिलाओ. चड्ढा से ज्यादा मजा आएगा.” ऐसे बहुत से लोग सलाह दे रहे हैं कि आमिर की बकवास फिल्म पर पैसा खर्च करने की बजाए अपने भाई बहनों के साथ त्योहार मनाने पर उसे खर्च किया जाए.
वहीं कुछ नेटीजन्स पीके फिल्म को लेकर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं.
Hinduphobic #Aamirkhan gave sermons to Hindus to stop pooja to Bhagwan Shiva !
Time to remember #KareenaKapoor's challenge !#BoycottLaalSinghChaddha #LalSinghChaddha #BoycottBollywood pic.twitter.com/OG3MR0p3IU
— Aravinda Baliga (@baliga_2012) July 31, 2022
साभार-सोशल मीडिया
ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो आमिर की फिल्म देखने की बजाए लोगों से टॉम हैंक्स की मूल फिल्म देखने की अपील कर रहे. किसी ने लिखा- “मैं तो कहता हूं फॉरेस्ट गंप भी उसी दिन सिनेमाघरों में फिर से रिलीज कर दी जाए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि कौन सी फिल्म देखने लायक है और कौन सी नहीं.”
twitter पर लगातार #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है। दरअसल आमिर खान के पुराने बयान उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. आमिर खान ने जब यह कहा था कि उनकी बीवी और बच्चों को भारत में रहने से डर लगता है लोग तभी से उनसे गुस्सा है, लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात से लोगों में गुस्सा है वो है आमिर खान की फिल्म PK. जिसमें हिन्दू देवताओं का अपमान करने में आमिर खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. देखा जाए तो हिन्दू विरोधी एजेंडा तो आमिर खान अपनी हर फिल्म में डालते आए हैं .
लेकिन हाय रे बॉलीवुड थोड़ी सी आर्थिक हानि क्या हुई खान गैंग के खेमे में तो मानो भूचाल ही आ गया. लेकिन जो लोग अब तक हिंदुओं की आस्था के साथ खेलते आए हैं उन्हें इसका जरा सा भी पश्चाताप नहीं है. जिसने हमेशा एक एजेंडे के तहत भारत को, हिंदु धर्म को बदनाम करने की कोशिश की. लेकिन अब समय आया है ऐसे लोगों को अपनी ताकत का एहसास कराने का . तो हो जाइए जाइए तैयार और एक सुर में बोलिए 11 अगस्त को नहीं देखेंगे ‘लाल सिंह चड्ढा’ .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.