MUZAFFARPUR BRABU: स्नातक में एडमिशन के लिए 21 जुलाई से कर सकते ऑनलाइन अप्लाई, मैट्रिक व इंटर का मार्क्सशीट जरूरी

स्नातक में एडमिशन के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र 21 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 20 जुलाई की आधी रात के बाद विवि की वेबसाइट brabu.net पर पोर्टल का लिंक मिलेगा।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए विवि की ओर से छात्रों के लिए गाइडलाइन भी तैयार की गई है। यह एडमिशन यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एंड इनफॉर्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) के माध्यम से होगा।

यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा ने कहा कि 20 जुलाई की देर रात पोर्टल खुल जाएगा। इसमें छात्रों को मैट्रिक व इंटर की मार्क्सशीट अपलोड करना अनिवार्य होगा।

कोऑर्डिनेटर ने कहा कि जिन छात्रों के पास इंटर के अंक पत्र की मूल कॉपी नहीं होगी वे छात्र बोर्ड की जारी ऑनलाइन मार्क्स की कॉपी लगाएंगे। जन्म तिथि के लिए मैट्रिक की मार्क्सशीट अनिवार्य की गई है।

एडमिशन के लिए इंटर में आए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 20 दिनों के लिए पोर्टल खोला जाएगा। अप्लाई के लिए 600 रुपये फी तय की गई है।

60 कॉलेजों के लिए एक लाख सात हजार सीटें
27 विषयों में एडमिशन के लिए एक लाख सात हजार के आसपास सीटें हैं। 60 कॉलेजों के लिए पोर्टल खोला जा रहा है। इसमें 42 अंगीभूत व 18 संबद्ध कॉलेज है। ये मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में कॉलेज है।

पांच कॉलेजों का मिलेगा ऑप्शन, ऑनर्स के साथ सब्सिडयरी चुनना जरूरी
स्नातक एडमिशन के लिए छात्र-छात्राएं पांच कॉलेजों का च्वाइस दे सकते हैं। पहले नंबर से पांचवें नंबर से छात्र सीरियलवाइज कॉलेज का चयन करेंगे। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि छात्रों को निर्देश रहेगा कि ऑनर्स विषय के चयन के साथ सब्सिडियरी व एमआईएल, नन हिन्दी का चयन करना होगा। जिस कॉलेज में जिस सब्सिडियरी विषय की पढ़ाई होती है उसी का ऑप्शन आएगा।

मोबाइल नंबर व ईमेल आईखुद का होना चाहिए, नैड जरूरी
अप्लाई करने के दौरान छात्रों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा। इसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर छात्रों को विवि की ओर से लगातार मैसेज भेजा जाएगा। साथ ही नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी (नैड) पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी है।

अंत में तीन दिन का मिलेगा सुधारने का मौका
कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन अप्लाई के दौरान सावधानी से अपनी तमाम जानकारी भरनी होगी। पोर्टल बंद होने के दौरान तीन दिन का छात्रों को मौका दिया जाएगा। इसमें छात्र को जो संशोधन करना है वे कर सकते है। इसके बाद छात्रों की ओर से भरा गया रिकॉर्ड ही मान्य होगा।

तीन बार जारी होगी मेरिट लिस्ट
एडमिशन के लिए तमाम कॉलेजों के लिए मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की ओर से जारी की जाएगी। सीटें बचने पर अधिकतम तीन बार तक विवि मेरिट लिस्ट निकालेगा। इसके बाद एडमिशन बंद कर दिया जाएगा। छात्रों की ओर से अप्लाई के लिए जो रिकार्ड भरा जाएगा उसी आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा।

Replace this dummy paragraph block with your text

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.