चर्चा में हार से भड़की IPS के चलते TrueIndology एकाउंट सस्पेंड, देश की जनता की एकजुट आवाज़ #BringBackTrueIndology

सोशल मीडिया पर देश की जनता भड़की हुई है क्योंकि ट्विटर ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए ‘True Indology’ नामक ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। कर्नाटक में गृह सचिव आईपीएस अधिकारी डॉक्टर रूपा और सोशल मीडिया पर टि्वटर अकाउंट True Indology के बीच पटाखों को लेकर जोरदार बहस हुई और इसका नतीजा यह निकला कि ट्रूइंडोलॉजी के अकाउंट को ट्विटर से सस्पेंड करा दिया गया है।
Hey @TwitterIndia, this is the second time you have unreasonably suspended one of the most informative and decent Twitter handles on your platform
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 18, 2020
#BringBackTrueIndology@TIinExile
दरअसल आईपीएस रूपा ने दीपावली पर पटाखे ना छोड़ने की अपील करते हुए कहा था कि पटाखों का जिक्र किसी शास्त्र में नहीं आता है तब ट्रूइंडोलॉजी टि्वटर अकाउंट ने डॉक्टर रूपा को तमाम साक्ष्य पेश किए जिसमें साफ दिख रहा है कि पटाखों का जिक्र कई शास्त्रों में आता है।
This. Entire. Thread.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) October 26, 2020
If the invaders destroyed temples, @TIinExile destroys propaganda.
In the past, India cried with eyes shut. Today, it is with them open. https://t.co/9EMMC6Z49C
चर्चा में अपनी हार से भड़की हुई आईपीएस रूपा ने ट्रूइंडोलॉजी और उसके समर्थकों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उसका नतीजा यह रहा कि ट्रू इंडोलॉजी का अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है।
बिना किसी बात के ट्विटर द्वारा किए गए इस भेदभाव पर देश की जनता भड़की हुई है और ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है कि #BringBackTrueIndology..
True Indology is doing great service in sensitising younger generation regarding Hindu Culture.
— Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) November 18, 2020
Let @Twitter restore @TlinExile immediately.
Let there be an investigation by #CBI into indiscriminate censorship affecting Fundamental Rights of Citizens.#BringBackTrueIndology
ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिर जनता के टैक्स -जनता के पैसे पर सरकारी नौकरी कर रही डॉक्टर रूपा किस हैसियत से अपने रुतबे का नाजायज फायदा उठाते हुए ऐसी हरकत कर रही हैं। डॉक्टर रूपा को सिर्फ जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर ही ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त करनी चाहिए ना कि किसी भी धार्मिक या राजनीतिक मुद्दे पर खुद को रॉबिनहुड बनाकर पेश करना चाहिए और यदि बहस हो भी रही है तो हार होने पर झल्लाहट से शिकायत नहीं करनी चाहिए।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.