Cheers: किसान आंदोलन में कांग्रेस बनेगी ‘साकी’!

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा कांग्रेस (Congress) की नेता विद्या रानी (Vidhya Rani) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो पार्टी कार्यकर्ताओं से शराब दान कर किसान आंदोलन को तेज करने की अपील कर रही हैं. र्ने
कांग्रेस की हार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस बार जब हम हारे हैं तो हमारा अस्तित्व खत्म ही हो चुका था. यह आंदोलन जो हमें मिला है न, वह 26 जनवरी को समाप्त हो चुका था. लेकिन किसानों के इरादे मजबूत थे तो यह फिर से उठ खड़ा हुआ है. इस आंदोलन को अब हमें चलाना है. हमारे सभी कार्यकर्ताओं को इसके लिए आगे आना चाहिए और जो दान कर सकते हैं, वह करना चाहिए. सब्जियां, पैसे और शराब से लेकर जो भी आप कर सकते हैं, वह करना चाहिए.’
#WATCH: Haryana Congress leader Vidya Rani says, "…We'll take out a 'padyatra' in Jind. It'll give new direction & strength to Congress. It'll be reborn. Agitation has risen again as farmers are firm. Be it money, vegetables, liquor-we can contribute to them as we like.."(14.2) pic.twitter.com/FwX7aGNHo9
— ANI (@ANI) February 15, 2021
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.