कांग्रेस बहुत ही साबधानी से सिर्फ लोकसभा चुनाव पर फोकस कर रही हैं इसलिए वह राज्यों में दूसरी पार्टियों को खुली छूट दे रही हैं लेकिन साजिश बहुत गहरी है इस साजिश का एक सिरा चीन से जुडा है और चीन की शह पर जो कोरोना जनवरी में लगभग खत्म हो गया था वह अचानक मार्च मे एक हफ्ते में इतना फैला कि भारत के कई राज्यों मे हाहाकार मच गया और मीडिया ने बडी चालाकी से सारी जिम्मेदारी मोदी पर डालना शुरू कर दिया आज भारत उसी स्थिति में खडा है जहां पिछली बार अमरीका खडा था और जो स्थिति डोनाल्ड ट्रंप की थी वहीं स्थिति आज मोदी की है।
लोग अपने सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री को गाली दे रहे हैं
दूसरी ओर बंगाल चुनाव मे कांग्रेस ने टीएमसी को चुनाव में खुल कर मदद किया है लेकिन शर्त यह है कि चुनाव बाद भारी मात्रा मे दंगों का माहोल बनाना और मोदी सरकार को विवश करना ताकि वह कोई कार्यवाही करे जिससे मोदी सरकार को लोकतंत्र के नाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरा जा सके और बताया जा सके कि मोदी हारने का बदला ले रहा है, संविधान खत्म कर रहा है ।।
इस तरह उसे अंतरराष्ट्रीय विरादरी मे कमजोर करना इनका उद्देश्य है और यदि मोदी कोई कार्यवाही नही करता है तो कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होगा, उनमे आक्रोश बडेगा जिससे फायदा मिलेगा और अगर कार्यवाही हुई तो दंगों मे बंगाल को झौंकना जिससे भारत की आंतरिक सुरक्षा खतरे मे आ जावे।
कोरोना चल रहा है दिल्ली का नाकारा मुख्यमंत्री सेना की मदद मांग रहा है, उसी सेना से जिसे वह बलात्कारी कहता है और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगता है।
यह सब एक ही कड़ी से जुडे हैं।
बैक्सीन और बैक्सीनेशन मे लगातार रूकावट डालना और किसी भी प्रकार से भारत को स्थिर न होने देना है पी चिदंबरम् का बोलना कि – लोग सडको पर क्यों नहीं आ रहे ? कांग्रेस भारत के अंदृर गृह युद्ध की पठकथा लिख रही हैं और जब भारत ग्रह युद्ध मे उलझा होगा तभी चीन लद्दाख मे हमला करेगा दूसरी ओर से पाकिस्तान भी ।
एक बडी हार भारत की जिससे मोदी पूर्ण रूप से समाप्त हो जायगा, साथ में बीजेपी भी लम्बे समय के लिए दफन हो जाऐगी और 2008 मे भगवा आतंकवाद के जिस काम को वह पूर्ण नहीं कर पाऐ थे वह अब किया जा सकता है ।
जनता भी नाराज होने की बजह से भारत के अंदर माहौल शांत रहेगा। इस साजिश का मै पर्दाफाश कर रहा हूँ और सरकार से अनुरोध करता हूँ कि इनके मंसूबों को पूरा न होने दे और जनता से अपील है कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.