सोते हिंदुओं जागो: हर दिन 14 हजार हिंदुओं को ईसाई बना रहा चर्च!

ईसाई मिशनरी किस तरह भारत में धर्मांतरण की मुहिम में शामिल है इसकी तस्दीक एक वीडियो के जरिये हो रही है। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में खुद ईसाई मिशनरी अपने लोगों को समझाता दिख रहा है कि भारत में हर दिन करीब 14 हजार हिन्दू ईसाई बन रहे हैं। वीडियो में मिशनरी सनातन प्रथाओं का जिक्र करते हुए कहता दिख रहा है कि पशु-पत्थर की पूजा से हटकर अब ये लोग जीसस के पास आते दिख रहे हैं। अक्सर चर्चा होती है कि पश्चिमी चर्च देशों की पूरी लॉबी भारत में इस कुटिल अभियान में शामिल है, वीडियो में भी मिशनरी कहता दिख रहा है कि भारत उनके लिए एक खुले दरवाजे की तरह है और देश के हर जिले, नगर, राज्य में उनके धर्मांतरण कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।
✝️#Church Plans to convert 14,000 sleeping #Hindus everyday!
— No Country For Sadhus?? (@TapasNiyama) August 25, 2020
I am not making it up, it’s on THEIR video pic.twitter.com/WzMGyof3tf
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही जनता ने ईसाई मशीनरी की गतिविधियों पर सवालिया निशान उठाने शुरू कर दिए हैं…
That’s how they are making fool out of us.. We really need some initiations towards this wrong doing,if we want to survive our identity.. @missionkaali is doing a great work towards enlightening people about the same through informative videos etc.We must appreciate the effort..
— Sugandha Nangia (@sugandha_gupta1) August 26, 2020
The damage has already been done in a large scale… I have seen the demographic shift in my state.. But no politician gives a damn to it. Few of my childhood friends are also converted now..
— DUKHI AATMAA (@Sourabhpatro) August 26, 2020
दशकों से RSS, VHP जैसे संघटन ईसाई मिशनरी के कुत्सित इरादों पर प्रहार करते रहे हैं मगर लिबरल-कम्युनिस्ट-जिहादी लॉबी के बैनर में ये ताकतें छिपती रही हैं। देश के भोले भाले आदिवासियों को बहला फुसलाकर हिन्दू से ईसाई बनाने में इन्हें काफी हद तक कामयाबी भी मिली है, मगर VHP-RSS के अथक प्रयास और जागृत होते हिन्दू समुदाय ने अब इनकी नीवं हिलानी शुरू कर दी है। लगातार देश में ईसाई धर्मांतरण के खिलाफ मुहिम चल रही हैं। अब वक्त की जरूरत है कि ईसाई धर्मांतरण के खिलाफ हर हिन्दू जागृत हो और सत्य सनातन धर्म की आंख नाक कान बने ताकि डॉलर की पोटली के सहारे धर्म बदलवाने वाले इन मिशनरी मशीनरी को धोया जा सके।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.