उत्तर प्रदेश में जब से कोरोना महामारी के मामले बढ़े हैं , तब से सीएम योगी ने तैयारियों की रफ्तार और तेज कर दी है , सरकार तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. शायद यही वजह है कि यूपी के हालात दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान के मुकाबले बहुत हद तक ठीक है
योगी जी की सूझ-बूझ का ही नतीजा है कि इस महामारी के समय में भी अस्पतालों में बदइंतजामी के मामले कम हैं, इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण झेल रही जिंदगियों को बचाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह दो टैंकर लेकर झारखंड के बोकारो से लखनऊ आ गई। दोनों टैंकर लखनऊ में उतारे गए। टैंकर आने पर अपर मुख्य सचिव अवनीश गृह अवस्थी के अलावा रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिसमें 15 हजार लीटर क्षमता के दो टैंकर लखनऊ के लिए आए हैं। रास्ते में एक टैंकर को वाराणसी में उतार दिया गया.
बुधवार को रेलवे की तरफ से कहा गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अपील के बाद दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जाएगी। वाराणसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर रामनगर ऑक्सीजन प्लांट के लिए भेज दिया गया है। आपको याद होगा कुछ दिन पहले दिल्ली के एक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो चुका था, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की अपील के बाद यूपी के मोदीनगर से ही ऑक्सीजन टैंकर दिल्ली के अस्पताल पहुंचाया गया था तब जाके मरीजों की जान बची थी.
जाहिर है योगी सरकार इस महामारी के समय किसी भी मोर्चे पर लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है, यही वजह है कि सरकार हर कदम पर अपनी तैयारी कर रही है जिससे कोरोना के मामलों पर काबू पाया जा सके।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.