बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम लगभग एनडीए के पक्ष में आता दिखाई दे रहा है चुनाव जब पूरे हुए तब सभी सर्वे राजद के तेजस्वी यादव को बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनाते नजर आ रहे थे और आज सुबह जब गिनती शुरू हुई उस समय भी शुरुआती घंटो में तेजस्वी यादव बड़ी बढ़त के साथ आगे बढ़ते दिखाई दे रहे थे….
पर जैसे जैसे समय बिता, गिनती आगे बढ़ती गई, कछुआ चाल से एनडीए ने अपनी बढ़त बनाए रखी और बहुमत को हासिल करने में कामयाब हुई, हालांकि अभी भी मामला रस्साकसी का बना हुआ है फिर भी साफ साफ एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है
अब बात करते है कुछ और पार्टियों की, जिन्होंने प्रचार में अपना दमखम दिखाया, बड़ी बड़ी भीड़ जुटाई कई चंद्रशेखर रावण जैसे छुटभैयए नेता तो हेलीकॉप्टर लेकर क्षेत्रों में प्रचार करते नजर आए पर आज जब चुनाव परिणाम आया तो भीड़ में हजारों की संख्या से लोगो में हवा बनाने वाले उम्मीदवारों को महज 17 या कई जगह 28, 64, 82 वोटों से ही संतोष करना पड़ा, जबकि इनसे ज्यादा वोट तो नोटा को मिल गए, अब बात ये जहन में आती है कि पार्टी का चिन्ह लेकर खूब खर्चा करने वाली इन पार्टियों में भीड़ के अलावा वोट क्यों नहीं मिले, क्या सच में जनता कई जगह नेता को देखकर मन बहलाने जाती है या फिर भीड़ खरीदी जाती है जबकि उनके वोट असल में कहीं और पड़ते है
जातिगत आरक्षण और जातिगत जहर बौने वाले चंद्रशेखर रावण जैसे तमाम खैराती वर्ग को मुंह की खानी पड़ी, फिर भले ही वो उदित राज जैसे ही लोग क्यों ना हो ।।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.