2 कौड़ी के फ्लॉप एक्टर एजाज खान के ‘पंडितों’ पर घटिया बोल… जाति भूलकर हिंदू एकता ने सोशल मीडिया पर चलाया ट्रेंड #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज

वामपंथी जिहादी मानसिकता के लोग अक्सर सनातन धर्म के तमाम प्रतीकों पर प्रहार करते रहे हैं। कभी सनातन के पर्व त्योहारों का मजाक उड़ाया जाता है तो कभी हाथरस जैसे कांड करके समाज को जाति के ज़हर में बांटा जाता है ताकि हिंदू एकता की मिसाल कायम ना हो सके।
This man @AjazkhanActor abusing Brahmans & defaming H!ndus. Means anyone can abuse us every now & then? @Dev_Fadnavis sir I know there's no point to even tag mumbai police they r working like a puppet but Please u ensure that he should be behind the bars.??#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज pic.twitter.com/x1zv2Xuck7
— Omkar Dubey (@omkardubey01) October 22, 2020
इसी कड़ी में मुंबई के फ्लॉप बिग बॉस आदमी एजाज खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पंडितों को अपशब्द कह रहा है।
This shameless moron should be arrested ?
— Dr. Mauni Upadhyay ( जय श्री राम ) team (@Mauni94) October 22, 2020
He has thereby insulted whole hindu community
It's time to fight back and defend ourselves#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज https://t.co/zXhc89c9rB
एजाज खान के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है कि #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज … सनातन धर्म के सारे हिंदू जातिगत एकता की मिसाल कायम करते हुए पंडितों को गाली देने वाले एजाज खान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
First Pankaj Punia
— Prashant Padhihary️?Modi Fan??️?? (@prashantp_2011) October 22, 2020
Then Deepika Singh Rajawat
And now this pig @AjazkhanActor abuses Brahmins and defaming Hindus.
Now it has become a trend that anyone can abuse Hindus and downgrade the Hinduism.
I support #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज pic.twitter.com/YC3yI62gH3
इससे पहले भी एजाज खान विवादित बयानों के लिए जाना जाता रहा है और तब भी उसके इस कट्टरता का जमकर विरोध किया गया था। बड़ा सवाल उठता है कि आखिर हिंदुओं को अपमानित करना कितना आसान हो गया है, एजाज खान जैसे दो कौड़ी के आदमी अब वीडियो बनाकर पंडित शब्द को गाली देते हुए सनातन समाज में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.