फर्क समझिए: मुनव्वर फारूकी ने भगवान का मजाक बनाया और उसे कोर्ट से मिली कस्टडी, कमलेश तिवारी ने महज टिप्पणी की और उनका सिर कलम किया गया

मुनव्वर फारूकी ने हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाया और कोर्ट के द्वारा उसे 13 जनवरी तक हिरासत में भेजा गया है। बेशक उसे हिंदू लोगों ने पकड़ा और भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि याद कीजिए कमलेश तिवारी के हत्याकांड को जिसमें उन्होंने केवल आजम खान को जवाब देने के लिए महज टिप्पणी की थी और फिर उसके बाद उनको कोर्ट से सजा भी हुई और फिर कट्टरपंथी ताकतों के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई।
Shame on us
— Sheetal Chopra (@SheetalPronamo) January 3, 2021
Kamlesh Tiwari was shot, stabbed & killed over remark against Prophet
And Munawar Farroqui was only arrested for insulting Hindu gods. https://t.co/68Ywk5GeXK
यहीं फर्क है जो बताता है कि किस तरह से हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर भी हिंदू लोगों के द्वारा अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया वहीं दूसरी तरफ दूसरे मजहब के लोगों के द्वारा सरेआम कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.