विश्व हिन्दू परिषद्, अमेरिका ने अपनी 50वीं वर्षगांठ पर शिकागो के उपनगर शुगर ग्रोव में एक भव्य केन्द्र की स्थापना की है। गत दिनों इसका भारतीय रीति-नीति और परम्पराओं के अनुसार विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में शिकागो दूतावास में तैनात काउंसलर जनरल अमित कुमार और शुगर ग्रोव के मेयर शीन मिचेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
अमेरिका में अपनी तरह के इस पहले हिन्दू केन्द्र की विशेषता यह होगी कि यह वहां बसे हिन्दू समुदायों को जोड़ने और पास लाने का काम तो करेगा ही, उनमें व आने वाली नई पीढ़ी में हिन्दू संस्कृति और परम्पराओं को पुष्ट करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित करेगा।
लगभग 2.7 एकड़ में स्थित इस हिन्दू केन्द्र में 16 हजार वर्गफीट से अधिक का निर्माण कर कई तरह की संरचनाएं विकसित की जा रही हैं। अभी इसमें बच्चों के लिए बाल विहार, युवाओं के लिए वैदिक मैथ क्लासेज, महिलाओं की आत्मसुरक्षा के लिए प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किया गया है। यह केन्द्र सामाजिक कार्यों के लिए भी उपलब्ध रहेगा और अपने आर्थिक प्रबंधन के लिए इसका एक भाग ऑफिस स्पेस के लिए भी किराये पर दिया जाएगा।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ कार्यक्रम
इस हिन्दू केन्द्र के उद्घाटन के लिए विधिवत यज्ञ-हवन किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान शिकागो इकाई के अध्यक्ष नीरव पटेल थे। उनके साथ ही उपाध्यक्ष विनेश विरानी, हरीन्द्र मंगरोला, सचिव शैलेश राजपूत, पश्चिम मध्य के संयोजक संजय शाह भी यज्ञ में शामिल हुए। विहिप अमेरिका के संयुक्त महामंत्री अमिताभ मित्तल इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित थे। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करने की दृष्टि से सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया था।
यज्ञ के बाद आयोजित संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए भारतीय काउंसलर जनरल अमित कुमार ने कहा कि यह केन्द्र न केवल हिन्दू समुदाय को एकजुट लाने का काम करेगा बल्कि इससे विश्व समुदाय भी हिन्दू संस्कृति की विशेषताओं को जान सकेगा। मेयर शीन मिचेल ने भी इस तरह का केन्द्र स्थापित करने पर बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका में बसे हिन्दू समाज ने हमेशा से समरस रहकर देश की तरक्की में योगदान दिया है।
1970 में हुई थी वर्ल्ड हिन्दू काउंसिल ऑफ अमेरिका
उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद ऑफ अमेरिका (वर्ल्ड हिन्दू काउंसिल ऑफ अमेरिका) की स्थापना 1970 में हुई थी। आज अमेरिका के हर राज्य में इसकी इकाइयां सक्रिय व मजबूत है। यह शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में विशेष तौर पर कार्य कर रही हैं। हिन्दू मंदिर एक्जीक्यूटिव कमेटी, प्रीस्ट कांफ्रेंस, हिन्दू वूमन नेटवर्क, अमेरिकन हिन्दू अंगेस्ट डिफेमेशन के माध्यम से हिन्दू हितों की रक्षा के काम में विहिप अमेरिका सबसे अग्रणी संगठन है।
समाचार सूत्र -हिन्दुस्तान समाचार
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.