आज विजयदशमी है तो आज का प्रसंग राम कथा के एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्से से :

समुद्र ने जब प्रभु राम की प्रार्थना नहीं सुनी तो उन्हें क्रोध आ गया । धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा कर उन्होंने समुद्र को ही सुखा देने का प्रण कर लिया । समस्त समुद्री जीव इससे विचलित हो गए परिणाम स्वरूप , समुद्र हाथ जोड़े प्रभु के चरणों में आ गिरा । श्रीराम ने उसे क्षमा कर दिया और आगे का मार्ग बताने को कहा । तब समुद्र ने नल-नील को मिले वरदान के बारे में बताया जिनके छुए पत्थरों को पानी में तैरने का आशीर्वाद था ।

फिर क्या था , पूरे दल में नया उत्साह आ गया । सब जीव अपनी सामर्थ्य से कार्य में जुट गए । कोई पत्थर ला रहा था , कोई पत्थर पर प्रभु का नाम लिख रहा था तो कोई इन्हें ले जाकर नल और नील को दे रहा था । प्रभु श्रीराम , भ्राता लक्ष्मण , सुग्रीव , जामवन्त आदि सभी लोग ये देख के आनंदित भी हो रहे थे और उत्साह से भी भर रहे थे ।

तभी प्रभु राम की दृष्टि एक छोटी सी गिलहरी पर गयी । वो भी अपने सामर्थ्य से बालू के कण उठाकर समुद्र में डाल रही थी । ये उसका अपना सहयोग था इस विशाल कार्य में ।

प्रभु राम स्वयं गिलहरी के पास गए और बड़े प्रेम से उसपर हाथ फेरा । गिलहरी को और क्या चाहिए था । प्रसन्न हो गयी पर साथ ही प्रभु की उँगलियों के चिह्न उसकी पीठ पर बन गए । तब से गिलहरियों पर ये निशान पाए जाते हैं , साथ ही ये किसी ये संदेश भी देते हैं की किसी महायज्ञ में छोटी से छोटी आहुति कितना महत्व रखती है । गिलहरी अमर हुई और साथ ही गिलहरी का प्रयास भी !!

ये बहुत बड़ी सीख है । दुनिया में ना जानें कितनी क्रांतियाँ हुई होंगी पर उसमें से ज़्यादातर ने दम तोड़ दिया क्यूँकि उसमें पूरा समाज शामिल नहीं हुआ । जबकि १८५७ का स्वतंत्रता संग्राम पूरे समाज ने लड़ा , हम जीत भले नहीं पाए पर अंग्रेजों की जड़ें हिल गयीं । उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि हम दुबारा संगठित नहीं हुए वरना आज़ादी बहुत पहले मिलती और शायद पूरा भारत साथ होता ।

ख़ैर , विषयांतर ना करते हुए , एक आप बीती भी । बचपन में एक बार उत्तरांचल में आए भूकम्प प्रभावितों के लिए घरों से कम्बल , कपड़े , खाने का सामान , रुपए : जो भी बन पड़ रहा था इकट्ठे कर रहे थे । एक बहुत ही वृद्ध बाबा जो सड़क पर चादर बिछा कर छोटा छोटा सामान , जैसे लैया-चना-चबेना बेंच रहे थे , हम उनके पास से गुज़रे । जब आप सेवा का काम करते हो तब भी आपके अंदर अक्सर घमंड आ जाता है । ठीक वही हमारे साथ हुआ । हम उन बूढ़े बाबा को बिना कुछ पूछे आगे बढ़ गए कि ये क्या मदद करेंगे । पर उन्होंने हमें वापस बुलाया और बोले कि उन्हें पता है कि हम क्यूँ सामान इकट्ठा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कुछ ज़्यादा सहायता तो वो नहीं कर सकते । फिर उन्होंने हमें एक पैकेट लैया और चने दिए और बोले ये खा लो , आगे नल पर पानी पी लेना । थोड़ा ताक़त बनी रहेगी काम करने की ।

उस दिन तो हमने वो खा लिया और आगे चल दिए पर इसका मतलब समझने में बहुत समय लगा । पर जब समझ आया तो जैसे जीवन में बहुत कुछ बदल गया । ये आवश्यक नहीं कि किसी महान कार्य का हम केवल बड़ा हिस्सा ही करें , कभी कभी बहुत साधारण सा दिखने वाला काम बहुत बड़ा हो जाता है ।

काम कोई छोटा होता ही नहीं , पर उसको करने की प्रबल इच्छा उसे उच्चतम स्तर पर ले जाती है ।

यही गिलहरी प्रयास होता है !!!

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.