स्वीडन की पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का ये ट्विट बता रहा है कि किस तरीके से भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खतरनाक साजिश रची जा रही है ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट की एक लाइन को देख कर आप समझ जाएंगे कि भारत को बदनाम करने के लिए किस कदर षंडयंत्र रचा जा रहा है। देखिए ये वही इंटरनैशनल योजना है जिसके नक्शे कदम पर भारत को बदनाम किया जाता, नकली किसान आंदोलन के नाम पर लाखों को भड़काया जाता…. ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक गूगल डाॅक्यूमेंट शेयर किया, जिस में भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए और आंदोलन कर रहे लोगों को भड़काने की कोशिश की गई.. इस फ़ाइल में 5 मुख्य बातें लिखी गई थी। जिसमें कहा गया कि •4 और 5 जनवरी को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक एक ऑनलाइन सेंशन किया जाएगा। •किसान आंदोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शन करने वाली तस्वीरे ई मेल करने को कहा गया..•एक ई मेल आईडी दी गई जिसपर आंदोलन के समर्थन में विडियो शेयर करने को कहा गया
•साथ ही दूतावासों के बाहर प्रदर्शन की बात कही गई है
•अडानी और अंबानी जैसे कारोबारियों का विरोध करने के लिए उकसाया गया है
•फाइल में डिजिटल मुहीम के जरिए सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने का भी जिक़्र है
ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद इस नापाक मुहीम की कलई जल्द ही खुल गई..
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.