उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आयी है दर्दनाक इसलिए भी क्योंकि रक्षाबंधन से ठीक पहले एक बहन ने अपने भाई को खो दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज जिले के कोरांव तहसील के गाँव खीरी में 16 साल के सत्यम शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह 10वीं की छात्र था। परिजनों का दावा है कि चचेरी बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई।

वहीं दैनिक जागरण ने डीसीपी संतोष मीणा के हवाले से बताया कि स्कूल में हुए विवाद के बाद छात्र को पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दैनिक भास्कर ने एसीपी राजीव यादव के हवाले से छेड़खानी के आरोप को गलत बताया है। इस मामले में 4 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनमें ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ का नाम भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. घटना 28 अगस्त 2023 की है। परमानंद इंटर कॉलेज का छात्र सत्यम शर्मा स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रहा था। तुर्कपुरवा मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के कुछ छात्रों ने उसकी बहन से कथित तौर पर छेड़खानी की। जब सत्यम ने छेड़खानी का विरोध किया तो उस पर पट्टे से वार किया गया। उसे इतना मारा गया कि वह बेसुध होकर गिर पड़ा। इस दौरान उसकी बहन मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया। बाद में उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खबरों के मुताबिक घटना अँधेरे में नहीं, बल्कि बीच सड़क पर हुई है। सड़क पर बदहवास हालत में पड़ी बहन लोगों से मदद मांगती रही लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे. सवाल ये कि जिस ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ का नाम इस मामले में सामने आ रहा है उस पर पहले से कई मामले दर्ज है, फिर वो कैसे खुलेआम घूम रहा था? जाहिर तौर पर यहां पुलिस भी सवालों के घेरे में है. क्योंकि बीच सड़क पर हैवानियत होती रही और पुलिस वालों को भनक तक नहीं लगी.

मुजफ्फरनगर मामले में अल जज़ीरा से लेकर विपक्षी दलों और लिबरल पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर खूब विधवा विलाप किया था लेकिन इस ग़रीब 16 साल के छात्र सत्यम शर्मा के लिए कोई क्यों नहीं मुंह खोल रहा? उसकी गलती क्या था यही ना कि उसने अपनी बहन के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध किया था. लेकिन इस मामले में तो सबको साँप सूंघ गया है.

रक्षाबंधन से ठीक पहले एक बहन अपने भाई को खो देती है, उसके लिए इंसाफ की मांग करती है लेकिन हर जगह सन्नाटा पसरा है क्योंकि मरने वाले का नाम सत्यम है. सत्यम और उसकी बहन के लिए आवाज उठाइए. सिर्फ ट्विटर पर ट्रेंड चलाने से कुछ नहीं होगा.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.