गाजियाबाद में 9वीं की छात्रा पर धारदार हथियार से हमला, पिता का दोस्त है हमलावर.. भीड़ ने पीटकर किया अधमरा..

UP :गाजियाबाद के मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में बृहस्पतिवार शाम ट्यूशन जा रही नौवीं की छात्रा पर पड़ोसी युवक शौकीन ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल लड़की को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित जगतपुरी कॉलोनी में बृहस्पतिवार की शाम कोचिंग के लिए जा रही कक्षा नौ की 16 वर्षीय छात्रा निधि ( बदला हुआ नाम) पर 35 वर्षीय युवक शौकीन ने तलवार से हमला कर दिया। छात्रा के घर के पास ही उस पर ताबड़तोड़ प्रहार किए गए। उसके लहूलुहान होकर जमीन पर गिर जाने के बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की। लेकिन बर्बरता से किया गया यह हमला देख रहे लोगों ने साहस करके उसका पीछा किया और उसे पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमलावर की पहचान छात्रा के पिता के साथ मजदूरी करने वाले शौकीन के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर छात्रा और आरोपी अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो जाने पर आसपास के थानों की फोर्स भी लगा दी गई।

रंगाई-पुताई का काम करने वाले छात्रा के पिता ने बताया कि बेटी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर है। उस पर सिर और गर्दन सहित चार जगह हमला किया गया। शौकीन नशे में धुत था। साथ काम करने की वजह से उसका घर में आना-जाना है। उसे मालूम था कि बेटी चार बजे कोचिंग सेंटर जाती है। वह पहले से आ गया। जैसे ही बेटी घर से निकली, उसका पीछा करने लगा। थोड़ी दूर पीछा करने के बाद उसने हमला कर दिया। वह बस एक ही बात कहे जा रहा था, आज तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा। लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने तलवार को तालाब में फेंक दिया।

कार्रवाई के लिए हंगामा….

हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला महामंत्री नीरज शर्मा, मधुर नेहरा और पंकज कंसल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पर कारवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया।

प्लीज अंकल… मुझे छोड़ दो…

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शौकीन ने पहला वार छात्रा के सिर पर किया। छात्रा के सिर से खून का फव्वारा छूटा। इसके बाद वह भागी तो शौकीन ने पीछा किया। 100 मीटर तक गली में सड़क से दीवारों तक खून के बूंदे गिरीं। इसके बाद शौकीन ने उसे पकड़ लिया। वह रोते हुए कह रही थी, अंकल प्लीज… मुझे छोड़ दो… मैं आपकी बेटी जैसी हूं, लेकिन शौकीन का दिल नहीं पसीजा। उसने ताबड़तोड़ प्रहार किया। छात्रा लहूलुहान हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ी। इस पर लोग शौकीन की ओर दौड़े। तब वह भागने लगा।

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.