हैदराबाद के सरूरनगर इलाके में एक हिन्दू युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बीच चौराहे पर हिंदु युवक नागराज की चाकुओं से गोदकर हत्या की और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस वारदात के वीडियो बनाए हैं जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना की वजह प्रेम विवाह बतायी जा रही है . दरअसल नागराज ने दूसरे समुदाय की युवती से शादी की थी। रिपोर्ट की मानें तो घटना में युवती के परिजनों का हाथ होने की बात सामने आ रही है।
साभार-सोशल मीडिया
25 साल के बिल्लापुरम नागराज ने 23 साल की सुल्ताना से 31 जनवरी को चार महीने पहले आर्य समाज मंदिर में हिंदु रिति-रिवाज से शादी की थी. परिवार की मानें तो दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से प्यार करते थे। लड़की के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि नागराज हिंदू था और लड़की मुस्लिम थी। जिसे लेकर लड़की के परिवार में काफी गुस्सा था और इसीलिए उनलोगों ने लड़के की हत्या कर दी.
Another 'interfaith' love story ends with the Hindu spouse's murder. Billapram Nagaraju killed by family of his wife Syed Ashrin in Hyderabad. Just another day in 'Hindu Rashtra' pic.twitter.com/gguDyX7lsz
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) May 5, 2022
साभार-ट्वीटर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नागराज अपनी पत्नी के साथ बाइक से नगर तहसीलदार दफ्तर गया था। तभी रास्ते में कुछ आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों ने हत्या के लिए नागराज की पत्नी के परिवार को जिम्मेदार बताया है।
लेकिन इस बीच सवाल उन अखबारों पर उठने चाहिए जो इस हत्या को ऑनर किलिंग का नाम दे रहे हैं. बड़े अखबार इस हत्या को ऑनर किलिंग लिख रहे हैं . ऐसी पत्रकारिता करने वालों को कौन बताएं कि परिवार वालों ने अपनी बेटी की हत्या नहीं की है. उन्होंने उस लड़के को मार डाला है जिससे उसने शादी की थी। ये ऑनर किलिंग नहीं है ब्लकि हत्या है।
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘अगर एक हिंदू पत्नी के मुस्लिम पति को लड़की के परिवार ने मार डाला होता तो हम जानते हैं कि अब क्या हो चुका होता! कांग्रेस, आप, टीएमसी और एसपी इस्लामोफोबिया का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र पहुंच गए होते, लेकिन क्योंकि हैदराबाद में हिंदू मारा गया है इसलिए क्या अपराध धर्मनिरपेक्ष है? इसलिए धर्मनिरपेक्ष लोग चुप हैं।
Had a Muslim husband of a Hindu wife been killed by her family we know what would happen by now! Congress,AAP,TMC,SP would have reached United Nations alleging ISLAMOPHOBIA
But since Hindu has been killed & in Hyderabad – the crime is secular? Hence secular chuppi 🤫 pic.twitter.com/0tk1RKRdvG
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 5, 2022
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.