नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत देश भर के स्टेशन और प्लेटफॉर्म्स पर बने अवैध मस्जिद मज़ारों के विरूद्ध हुई शिकायत

आज की तारीख में ऐसा सिर्फ और सिर्फ हिन्दुस्तान और उसके सहिष्णु समाज में ही हो सकता है कि , देश की राजधानी के बीचोंबीच पचास साल से भी अधिक से स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर को तो सरकारी अमला ध्वस्त कर देता है मगर देश भर में सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बने अवैध धार्मिक स्थलों विशेषकर मज़ार और मस्जिदों पर आँख मूँद कर बैठ जाता है।
Complaint filed with @RailMinIndia @RailwayNorthern @PiyushGoyal ji @drmdelhi fr immediate demolition of illegal religious structure from the Platform of NewDelhi Railway station
— Kalinga Rights Forum (@KalingaForum) January 5, 2021
Sought physical inspection of all platforms of all Railway zones by DRMs &removal of such structures pic.twitter.com/XgfM4sNmS7
कलिंगा राईट फोरम ने अपनी शिकायत में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर बने अवैध मस्जिद का उदाहरण देते हुए रेल मंत्रालय , रेल मंत्री और सम्बंधित संस्थाओं को यथोचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। शिकायत का संज्ञान ले लिया गया है।
#Update :
— Kalinga Rights Forum (@KalingaForum) January 5, 2021
Our complaint has been received by Shri Vivek Srivastava, Executive Director PG,(Railway Board) Ministry of Railways @RailMinIndia for Action
CC @drmdelhi pic.twitter.com/ckeU5hqN5d
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.