झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के अधिकारियों के शौक धनकुबेरों की तरह पैसे इकट्ठा करना है ये तो हमने हाल ही में देख लिया है लेकिन अब कुछ अधिकारियों को दूसरे शौक भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के खूंटी जिले से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. जहां खूंटी जिले के SDM सैय्यद रियाज अहमद पर एक छात्रा के साथ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद खूंटी जिले के थाने में एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की FIR दर्ज करायी गयी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की पीड़िता एकेडमिक टूर पर खूंटी आयी थी. पीड़िता उपायुक्त कार्यालय में प्रशिक्षण कर रही थी। इस दौरान खूंटी के SDM सैयद रियाज अहमद से उसकी मुलाकात हुई। सैयद रियाज ने छात्रा को अपने यहां पार्टी के बहाने बुलाया और पीड़िता को शराब पिलाकर यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. SDM ने छात्रा के साथ अश्लील बातें करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की । बड़ी मुश्किल से किसी तरह से उसने वहां से निकलकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में 376D, 376A, 323, 504, 506 आईपीसी 34 और पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई है।
पुलिस ने तुरंत ही कारवाई करते हुए पूछताछ के लिए एसडीएम को हिरासत में ले लिया है. बता दें आपको शिकायत करने वाली लड़की IIT मंडी की रूरल डेवलपमेंट की छात्रा है। वहां से झारखंड के खूंटी एक महीने की इंटर्नशिप के लिए आई है और एक NGO में वो इंटर्नशिप कर रही है।
इधर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हेमंत सोरेन के शासन में गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोला है . बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके राजपाट में रक्षक ही भक्षक बनते जा रहे हैं इस मामले को गहराई से जांच कराकर पीड़िता को न्याय दिलाएं। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों का कहना है कि जब राज्य में सुरक्षा व्यवस्था संभालने करने वाले अधिकारी ही गलत हरकत करेंगे तो राज्य की कानून-व्यवस्था को कौन संभालेगा ?
बता दें आपको सैयद रियाज अहमद 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सैय्यद रियाज अहमद की पत्नी भी एक अधिकारी हैं जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.