हिंदू समग्र एकता ने फहराया #joinhinduecosystem Trend का परचम..कपिल मिश्रा की मुहिम को जनता का समर्थन

संगठन में ही शक्ति है…तमाम जाति भेद, भिन्नताएं मिटाकर जब हिंदू समग्र रूप से एक होता है तब ट्विटर पर #joinhinduecosystem जैसे trend अपना परचम लहराते हैं और उस परचम का रंग होता है भगवा..! बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को देश की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, महज 20 मिनट में ही ट्विटर पर ये Trend कर रहा है।
हिन्दू ईकोसिस्टम ऐसी टीम होगी जो हिन्दुओ के खिलाफ कम्युनिस्टों एवं कट्टर इस्लामिक जेहादियो द्वारा फैलाये गए प्रोपगंडा पर फैक्ट्स, इनफार्मेशन और प्रूफ के साथ वार करेगा,हिन्दू धर्म एवं संस्कृति की रक्षा की लड़ाई लड़ेगा#joinhinduecosystem @KapilMishra_INDhttps://t.co/sRQKx2E48O
— अनुज केसरवानी राष्ट्रवादी (@Bjp4Anuj) November 27, 2020
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा हिंदू इकोसिस्टम नाम से एक समूह बनाया जा रहा है जिसमें हिंदुओं को कानूनन, सामाजिक, आर्थिक ,राजनीतिक हर तरह की मदद मुहैया कराई जाएगी और एक दूसरे के लिए मदद की तरफ बढ़ रहे ये हाथ हिंदू एकता को मजबूत करेंगे। इस मुहिम का उद्देश्य है कि देश में दुनिया में कोई भी हिंदू खुद को अकेला ना समझे इसलिए यह संगठन बनाया जा रहा है।
Follow Twitter Handle of Team Hindu Ecosystem @HinduEcosystem_#joinhinduecosystem
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 27, 2020
हिंदू इकोसिस्टम ग्रुप के लिए महज एक फॉर्म भरना है तब आपको टेलीग्राम, watsgroup, ट्विटर ग्रुप में जोड़ लिया जाएगा और आप अपने विचार प्रखर हिंदुत्व के उज्ज्वल भविष्य की खातिर यहां साझा कर सकते हैं। हिंदू इकोसिस्टम टीम के जरिए आपको मिलेगी बेस्ट कानूनी सहायता, बेस्ट सामाजिक राजनीतिक सहायता। इस टीम के जरिए हिंदुओं की एकता को मजबूत किया जा रहा है।
हिन्दू देवी-देवताओं का करते अपमान, अब बंद होनी चाहिए इनकी दुकान .. आओ आगे बढ़कर करें #JoinHinduEcosystem @KapilMishra_IND pic.twitter.com/KFzHbVC0mE
— ??अजीत कुमार मिश्र (TVM)?? (@ajeetkmishra) November 27, 2020
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.