किसी के बाप में हिम्मत है तो मुंबई आने से रोको: कंगना रनौत

‘एक शेरनी सौ लंगूर’ वाली कहावत अभिनेत्री कंगना रनौत पर सटीक बैठती है। जिस तरह से कंगना रनौत ने सुशांत सिंह मर्डर केस में बॉलीवुड माफियाओं पर कड़े प्रहार किए हैं उसी के बाद से राजनेता , मीडिया और बॉलीवुड माफियाओं का नेक्सेस कंगना के पीछे पड़ गया है। पहले शिवसेना नेता संजय राउत और अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना को धमकी दी है कि वह उन्हें मुंबई में नहीं आने देंगे।
मगर कंगना ने भी अपने कड़े तेवरों से महाराष्ट्र के गृहमंत्री को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह मुंबई जरूर आएंगी और 9 सितंबर के दिन आएंगी। साथ ही कंगना ने अपने ट्वीट में चुनौती देते हुए कहा है कि वह अपने आने का वक्त भी बताएंगी और देखते हैं किसके बाप में दम है जो वह उन्हें रोक सके।
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le ? https://t.co/9706wS2qEd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रनौत के बारे में कहा था कि उन्हें मुंबई में रहने का कोई हक नहीं है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है
#Breaking: Maharashtra Home Minister @AnilDeshmukhNCP on Friday said Bollywood actress Kangana Ranaut has 'no right to stay' in Mumbai and Maharashtra. Strict action can be taken against her.
— Free Press Journal (@fpjindia) September 4, 2020
More details awaited. @KanganaTeam
फिर क्या था कंगना ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग मुंबई को पीओके से तालिबान बनाने में जुटे हैं और उनके लोकतांत्रिक हितों का हनन कर रहे हैं
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1301825469059231744?s=19
जाहिर है जिस तरह से बॉलीवुड ड्रग माफिया का पूरा नेक्सेस कंगना रनौत के पीछे पड़ गया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कंगना अकेली इन माफियाओं के चक्रव्यूह को भेदने में पूरी क्षमता के साथ जुटी हुई हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.