अभी कुछ समय पूर्व जब राष्ट्रवादी और बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने कह दिया था कि में एक मिनी पाकिस्तान को भी बसाया हुआ है तो उनके इस बयान पर खूब हो हल्ला हंगामा मचा था और सरकार ,शिवसेना सबने इसे महाराष्ट्र और मुंबई को बदनाम करने की साजिश बताया था ,लेकिन उन्हें खुद भी ये अंदाज़ा नहीं था कि खुद उनकी पार्टी के नेता मुंबई में कराची स्वीट्स को न सिर्फ तलाश लेंगे बल्कि उसे बदलने के लिए 15 दिन की मोहलत भी दे देंगे।
मुंबई में 60 वर्षों से चल रहे इस कराची स्वीट्स को अपने नाम से कराची शब्द हटाने और इसके लिए 15 दिन का वक्त दिए जाने की मांग शिवसेना नेता नितिन नंदगांव ने दुकान के मालिक को कहा है कि कराची आतंकियों के नाम से जाना जाता है और इसके नाम पर यहां दुकान धंधा करना घृणास्पद बात है। इसलिए “कराची “शब्द को दुकान से नाम से हटाया जाए
लेकिन इस पर विवाद बढ़ने पर शिवसेना सरकार naughty fame नेता राउत जी ने इसे सर्वथा अनुचित बताते हुए शिवसेना का इससे कोई लेना देना नहीं कह कर पल्ला झाड़ लिया है। ये गजब बात है कि शिवसेना खुद आज धर्म संकट में पड़ गई है और यदि यही मांग किसी और ने उठाई होती तो अब तक वो काले कपड़ों वाली पुलिस वैन में बैठ कर तलोजा जेल की रोटियां खा रहा होता।
हालांकि शिवसेना की धमकी के बाद दूकान मालिक ने कराची नाम को बुर्का पहना कर अंदर कर दिया है और अब ये ऐसे है
वैसे देखा जाए तो सिर्फ नाम ही हटाने को कहा है जो उचित भी है दुकान बंद करने को तो नहीं कहा है इसलिए इस पर विवाद से बेहतर है कि शिवसेना नेता नितिन नंदगाँव की इस मांग को शिवसेना सरकार खुद भी समर्थन दे लेकिन अब कांग्रेस की गोदी में बैठी naughty सरकार ऐसा कुछ नहीं कर पाएगी ये भी सबको पता है
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.
पुणे में भी कराची स्वीट्स के कई आउटलेट्स हैं नितिन नंदगांवकर जी को कृपया यहां भी लाया जाए और इसके अलावा रेस्टॉरेन्ट में जो भी पाकिस्तानी डिश है उसे भी बेन कराया जाए जैसे पेशावरी कबाब, लाहौरी छोले….
हा हा हा हा शिवसेना को आप पूरा रगड़ के ही मानेंगे