गुरुवार को चरमपंथी इस्लामी संगठन PFI के 10 राज्यों से ज्यादा ठिकानों पर धड़ल्ले से छापेमारी की गई. जिसके बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ देशभर में छापेमारी और गिरफ्तारियों के विरोध में शुक्रवार को PFI ने केरल बंद का आह्वान किया है। बंद के दौरान केरल के कई शहरों में तोड़फोड़ और बवाल की तस्वीरें सामने आ रही है कुल मिलकर ये बंद पूरी तरह से हिंसक होता जा रहा है. NIA की रेड का विरोध कर रहे संगठन के कार्यकर्ता इस हद तक हिंसक हो उठे हैं कि राजधानी तिरुवनंतपुरम और कोयट्टम में PFI कार्यकर्ताओं ने सरकारी बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिर कोल्लम में मोटर साइकिल सवार PFI कार्यकर्ताओं ने 2 पुलिस वालों पर हमला किया।
Thiruvananthapuram, Kerala | One auto-rickshaw and a car were damaged allegedly by people supporting the state-wise bandh called today by the Popular Front of India over NIA raids pic.twitter.com/k305OP83jW
— ANI (@ANI) September 23, 2022
Kerala | PFI workers hold protest in Thiruvananthapuram (pics 1 & 2) and Kochi (pic 3 & 4) amid strike called over raids, arrests by NIA pic.twitter.com/SR4vY8OLHY
— ANI (@ANI) September 23, 2022
इस बीच, केरल हाईकोर्ट ने पीएफआई के बंद के आह्वान पर स्वतः संज्ञान लेते संगठन के नेताओं के खिलाफ मामला दायर कर लिया। केरल हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश के अनुसार बगैर इजाजत के राज्य में कोई बंद आयोजित नहीं कर सकता है।
Kerala High Court initiates suo motu case against the leaders of Popular Front of India (PFI) for calling a one-day statewide bandh in Kerala.
As per a Kerala HC order, nobody can call for a bandh in the state without permission.
— ANI (@ANI) September 23, 2022
PFI ने गुरुवार को ही कहा था कि ‘RSS के नियंत्रण वाली फासीवादी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विरोधियों को चुप कराने के प्रयासों’ के खिलाफ शुक्रवार को राज्यभर में हड़ताल की जाएगी. PFI के राज्य महासचिव ए अब्दुल सत्तार ने एक बयान जारी कर बताया था कि हड़ताल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक होगी.
गुरुवार को NIA के नेतृत्व में कई एजेंसियों ने देश में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप में PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी . अधिकारियों ने बताया था कि केरल में, जहां PFI के कुछ मजबूत गढ़ हैं, सबसे ज्यादा 22 गिरफ्तारियां की गईं. गिरफ्तार किए गए लोगों में PFI की केरल इकाई के अध्यक्ष सी पी मोहम्मद बशीर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ एम ए सलाम, राष्ट्रीय सचिव नसरुद्दीन एलमारम, पूर्व अध्यक्ष ई अबूबकर और अन्य शामिल हैं.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.