जिन्हें अपनी फिल्मों से रातों रात सौ सौ करोड़ की कमाई करके सुपर डुपर स्टार बनने की आदत हो गई हो , जिन्हें देश और विदेश तक में हिंदी सिनेमा के अभिनेता के रूप में पहचान और प्रसिद्धि मिली हो और जिनकी पीके और दंगल जैसी फिल्मों ने सात आठ सौ करोड़ का कारोबार किया हो , उनकी फिल्म जो बकौल उनके उनका ड्रीम प्रोजेक्ट घोषित हो उस फिल्म की कुल कमाई दस करोड़ से भी कम अनुमान लगाई जा रही हो तो फिर , समझ में आता है कि आमिर खान से कुछ सालों पहले क्यों कहा था कि -भारत में रहने में डर लगता है , लगेगा ही जब दुकानदारी पर जनता यूं लात मार देगी तो लगेगा ही।

तो कुल मिला कर मामला कुछ यूँ बन पड़ा है कि जिस लाल सिंह चड्ढा -को आमिर खान अपनी तोप फिल्म और फलाना ढिमकाना कह कर प्रचारित कर रहे हैं ,पब्लिक ने उसके बहिष्कार की मुहिम उससे दुगुने जोश खरोश से चला कर ओपनिंग का तो पूरा का पूरा पुलंदा बाँध दिया है।  लोगबाग न सिर्फ तमाम सोशल नेट्वर्किंग प्लेटफॉर्म पर #BOYCOTTLALSINGHChADDA चला कर इस फिल्म की मैयत निकाल रहे हैं बल्कि तमाम एडवांस बुकिंग साइट्स से स्क्रीनशॉट लेकर खाली पड़ी कुर्सियों /सीटों की फोटो दिखा कर सच में ही आमिर खान का चड्ढा लाल कर देने पर आमादा दिखाई दे रहे हैं।

ट्विट्टर पर तो मानो होड़ सी लगी हुई और हर शहर से लगभग एक सी स्क्रीनशॉट और फोटो साझा किए जा रहे हैं जो कल रिलीज हो रही पिक्चर लाल सिंह चड्ढा के लिए बहुत ही निराशाजनक और उदासीन करने वाला है।  हर शोज़ में इक्का दुक्का सीटों के अलावा पूरा पूरा थियेटर खाली पड़ा हुआ है।  हालाँकि इसके विपरीत बहुत से लोगों ने शोज़ के भरे होने का दावा करता हुआ फ़र्ज़ी पोस्ट भी साझा किया लेकिन लोगों ने जल्दी ही इस टूलकिट को पकड़ कर इसे भी ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं लोगबाग पिक्चर के बीच में पॉपकॉर्न और पेप्सी के पैसे भी बच जाने की बात कह कह कर और भी चटकारे ले रहे हैं।  आमिर खान को इस फिल्म से कितना नुकसान हुआ है कर इसका धक्का उन्हें कितना लगा है ये कुछ दिनों बाद उनके बयानों से पता चल ही जाएगा।  हो सकता है सत्यमेव जयते का एक एपिसोड इसपर भी आए।

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.