महाराष्ट्र की सियासत हर दिन रंग बदल रही है. महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच शिवसेना की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब महाराष्ट्र का सियासी तापमान ED ने और बढ़ा दिया है. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को समन जारी किया है और कल मंगलवार सुबह मुंबई ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है.
🤣🤣🤣🤣
— D. Ganesh (@D_A_Ganesh) June 27, 2022
प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को पात्रा चॉल जमीन घोटाले के केस में समन जारी किया है . इसके अलावा राउत परिवार के दूसरे सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. ईडी इस मामले में संजय राउत से पहले भी पूछताछ कर चुकी है और दादर स्थित उनका आवास जब्त कर चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी के नोटिस पर राउत का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है और अगर मिलेगा भी तो वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से मंगलवार को ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे.
ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद संजय राउत ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे समन भेजा है. अच्छी बात है. महाराष्ट्र में इतनी बड़ी राजनीतिक हलचल चल रही है. हम सब बाला साहेब के शिव सैनिक बड़ी लड़ाई में उतरे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. आप मेरा सिर भी काट दें तो भी मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा. मुझे गिरफ्तार कर लो. जय हिंद.
I just came to know that the ED has summoned me.
Good ! There are big political developments in Maharashtra. We, Balasaheb's Shivsainiks are fighting a big battle. This is a conspiracy to stop me. Even if you behead me, I won't take the Guwahati route.
Arrest me !
Jai Hind! pic.twitter.com/VeL6qMQYgr— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 27, 2022
बता दें आपको ED को पता चला था कि 1034 करोड़ के पात्रा चावला भूमि घोटाले की जांच के दौरान प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी के खाते से शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को 55 लाख रुपये का भुगतान किया था। प्रवीण राउत इस घोटाले का एक मुख्य आरोपी है. ईडी ने संजय राउत की पत्नी को इस मामले में समन भी भेजा था।
जाहिर है इस समय महाराष्ट्र में सियासी संघर्ष के बीच ED की एंट्री ने संजय राउत के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर खींच दी है. क्योंकि फिलहाल जिस हालत में शिवसेना है वैसे में एक के बाद एक परेशानियां कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है . इससे शिवसेना का उबर पाना इतना आसान नहीं लग रहा !
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.