जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंक पर बड़ी चोट की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने टेरर ईकोसिस्टम में संलिप्त पाए जाने पर कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी, सैयद सलाहुद्दीन के बेटे समेत चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन पर आतंकियों से संबंध रखने के आरोप हैं. जिस वजह से इन पर ये कार्रवाई हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनोज सिन्हा की तरफ से की गई कार्रवाई में बिट्टा कराटे की पत्नी अस्साबाह आरजूमंद खान, कश्मीर यूनिवर्सिटी साइंटिस्ट मुहित अहमद भट्ट, कश्मीर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर माजिद हुसैन कादरी और JKEDI के मैनेजर आईटी सयेद अब्दुल मुईद को बर्खास्त कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, बिट्टा कराटे की पत्नी अस्सबाह जो कि 2011 बैच की JAKS अफसर हैं, उन्हें आतंकी संगठन ISI से जुड़े होने की वजह से हटाया गया है. साल 2003 से 2007 तक अस्सबाह अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहीं और इस दौरान वो जर्मनी, ब्रिटेन, हेलसिंकी, श्रीलंका और थाईलैंड के दौरे पर थीं. वहीं मुहित अहमद भट्ट कश्मीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस में साइंटिस्ट हैं. मुहित साल 2017 से लेकर 2019 तक कश्मीर में कई स्ट्रीट प्रोटेस्ट को ऑर्गनाइज करता रहा है. मुहित पत्थरबाजों और आतंकियों के परिवार को पैसे मुहैया कराता रहा है. मुहित का छात्रों को भटकाने और पाकिस्तानी प्रोपगेंडा चलाने में बड़ा हाथ रहा है.
इसके अलावा जिसे बर्खास्त किया गया है उसमें माजिद हुसैन कादरी का नाम भी है जो लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी रहा था, लेकिन उससे पहले ये कश्मीर यूनिवर्सिटी में MBA का स्टूडेंट रह चुका है. साल 2001 में ये दो पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में आया. ये यूनिवर्सिटी में कट्टरता फैलाने के साथ-साथ रिक्रूटमेंट भी कर रहा था. आतंकियों को हथियार भी मुहैया कराता था. PSA के तहत 2 साल के लिए हिरासत में भी लिया गया था. वहीं, सैयद अब्दुल्लाह मेनन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन का बेटा है. ये जम्मू-कश्मीर इंटरप्रेन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट में बतौर IT मैनेजर काम कर रहा था. ये भी आतंकियों के संपर्क में था. उन्हें सारी जानकारी मुहैया करा रहा था. इसके अलावा युवाओं को भड़काने में भी इसका अहम रोल रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल की तरफ से की गई कार्रवाई की सूची में सबसे ऊपर बिट्टा कराटे की पत्नी असबाह का नाम है. ये उसी कसाई बिट्टा कराटे की पत्नी है जिसने 90 के दशक में कश्मीर घाटी में रहने वाले हिंदुओं का कत्लेआम किया था।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.