कट्टरता व हिंसा के विरुध्द बजरंगदल उतरेगा सड़कों पर: मिलिन्द परांडे*

बजरंग दल ने ऐलान किया है कि वह अब सड़क पर उतर कर हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ डीएम को व पुलिस थानों में ज्ञापन देगा ताकि उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सके।
देश में बढ़ती इस्लामिक कट्टरपंथियों की अतिवादी घटनाओं के विरुध्द विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल अब सड़कों पर उतरेगा। विहिप महामंत्री मिलिंद परांदे ने कहा है कि मस्जिदों से निकलने vale कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे है, उन पर जानलेवा हमला कर रहे हैं, इन हिंसक घटनाओं के विरुद्ध बजरंगदल आगामी गुरुवार 16.6.22 को देशभर के जिला मुख्यालयो में धरने देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी देगा।
इसकी घोषणा करते हुए विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि गत शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जिन मस्जिदों से उन्मादी भीड़ व दंगाई निकले थे उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिन लोगों ने उस भीड़ को उकसाया, उनके विरुध्द भी कठोर कार्यवाही अविलंब कर, गिरफ्तारी हो। उन्होंने मांग की कि जिनको धमकियां दी जा रही हैं उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा जो लोग ये धमकियां दे रहे हैं, उनके विरुध्द भी आपराधिक मामले दर्ज कर अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, हिंसा में शामिल लोगों के साथ उन जिहादी मानसिकता के लोगों, मस्जिदों तथा जमीयत ए उलेमा ए हिन्द जैसे संगठनों के विरुध्द भी शिकंजा कसा जाए जो कि इन दंगाइयों के खाद-पानी व प्रेरणा के स्रोत हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.