‘क्या है ‘पेटा’ की सच्चाई ?’ इस विषय पर ऑनलाइन विशेष संवाद !

आज बिना सेना के भी किसी देश पर नियंत्रण प्राप्त करना संभव है । स्वयं के उत्पादन क्रय करने हेतु विवश कर, उस देश पर सहजता से नियंत्रण प्राप्त कर सकते है । इसका एक उदाहरण अर्थात ‘पेटा’ द्वारा भारत में आरंभ की गई ‘वेगन मिल्क’ (शाकाहारी दूध) की चर्चा ! अमेरिका में सोयाबीन में अनुवांशिक परिवर्तन कर उससे ‘वेगन मिल्क’ बनाया जाता है । उसमें अधिक प्रोटीन होते हैं । इस ‘सोयामिल्क’ का प्रचार करते समय ‘फसल पर विशाल मात्रा में विषैले कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है’, यह जानबूझकर छुपाया जाता है । भारत में गाय के दूध का बड़ा बाजार है । उस पर विदेशी कंपनियों का वर्चस्व निर्माण करने हेतु अमेरिका की ‘पेटा’ संस्था द्वारा ‘अमूल’ प्रतिष्ठान को ‘प्राणियों के दूध की तुलना में ‘वेगन मिल्क’ बनाने का परामर्श दिया है’, ऐसा रहस्योद्घाटन हरियाणा के अध्ययनकर्ता और श्री विवेकानंद कार्य समिति के अध्यक्ष श्रीनीरज अत्री ने किया । वे ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ आयोजित ‘क्या है ‘पेटा’ की सच्चाई ?’, इस ‘ऑनलाइन विशेष संवाद’ को संबोधित कर रहे थे । यह कार्यक्रम समिति के जालस्थल Hindujagruti.org, यू-ट्यूब और ट्विटर पर 4797 लोगों ने देखा ।

           इस संवाद में ‘पेटा’ की पोल खोलते हुए सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, ‘पेटा’ का जालस्थल देखने पर ध्यान में आता है कि उन्होंने केवल हिंदुओं की विविध धार्मिक प्रथा, परंपरा में प्राणियों पर होने वाले आक्रमण रोकने के लिए कार्य करने के उदाहरण दिए हैं; लेकिन ‘बकरी ईद पर प्राणियों की बलि न दी जाएं’ इसलिए वे प्रचार नहीं करते । इसके विपरीत वे हलाल मांस का समर्थन करते हैं । भारतीय खाद्य सुरक्षा और प्रमाण संस्था (FSSAI) द्वारा ‘वेगन मिल्क’ को दूध के रूप में मान्यता न देने पर भी केवल विदेशी कंपनियों का स्वार्थ पूर्ण करने हेतु ‘पेटा’ भारत में प्रचार कर रहा है । इसलिए ‘पेटा’ की प्रत्येक कृति का सूक्ष्म निरीक्षण केंद्र सरकार द्वारा करना आवश्यक है ।

            संवाद को संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के दिल्ली प्रवक्ता श्री. नरेंद्र सुर्वे ने कहा, ‘भारत में प्राचीन काल से प्राणी, वनस्पति, निसर्ग की पूजा की जाती है । इसलिए भारत में ‘पेटा’ जैसी संस्था की आवश्यकता नहीं है । अमेरिका में प्रति वर्ष 3.50 करोड गाय-भैंस, 12 करोड़ सुअर, 70 लाख भेड, 3 करोड बतख मारे जाते है । अत: प्राणी हिंसा रोकने हेतु ‘पेटा’ को प्रथम अपने देश में प्रयास करने की अधिक आवश्यकता है । भारत में 7 लाख करोड़ रुपए का दूध का व्यवसाय है । ‘अमूल’ 10 करोड़ किसानों से दूध क्रय करता है । उनमें से 7 करोड़ भूमिहीन है । तब ‘अमूल’ को गाय का दूध न लेने हेतु बताने वाली ‘पेटा’ 7 करोड़ किसानों के लिए क्या करेगी; यह वह प्रथम बताएं ? गाय का दूध केवल 45 रुपए लीटर है; इसकी तुलना में क्या भारतीय जनता 400 रुपए लीटर की दर से ‘वेगन मिल्क’ खरीद पाएगी ?

श्री. रमेश शिंदे,राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.