प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में आज अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और बहुत ही आसानी से सारे मुद्दों को साफ रख दिया। अपने भाषण के दौरान मोदी ने सदन में कई बातें ऐसी बोली जिसमें पूरा सदन ठहाका मारकर हंस पड़ा।
मोदी ने सदन में कहा कि सदन में जिस तरह चर्चा हुई… और मैं सच बताता हूं। चर्चा का स्तर भी अच्छा था… वातावरण भी अच्छा था। ये ठीक है… इससे कितने लाभ होते हैं। मुझपर भी कितना हमला हुआ। हर प्रकार से जो भी कहा जा सकता है, कहा गया। लेकिन मुझे बहुत आनंद हुआ कि मैं कम से कम आपके काम तो आया। देखिए आपके मन में एक तो कोरोना के कारण ज्यादा जाना-आना होता नहीं होगा… फंसे रहते होंगे… और घर में भी खिच-खिच चलती होगी। अब इतना गुस्सा यहां निकाल दिया तो आपका मन कितना हल्का हो गया। आप घर के अंदर कितनी खुशी-चैन से समय बिताते होंगे। तो ये आनंद जो आपको मिला है… इसके लिए मैं काम आया ये भी मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। और मैं चाहूंगा कि ये आनंद लगातार लेते रहिए। चर्चा करते रहिए… लगातार चर्चा करते रहिए… सदन को जीवंत बनाकर रखिए। मोदी है मौका लीजिए… बहुत-बहुत धन्यवाद।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.