दिल्ली में हुए शाहीन बाग़ काण्ड में शरजील इमाम का भाषण आपको याद होगा जब उसने चिकन नेक (पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाला प्रान्त गोवाहाटी कॉरिडोर) पर इस्लामिक अतिक्रमण द्वारा उसे भारत से काटने की बात की थी, ये एक ब्लू प्रिंट था जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम , गुवाहाटी को भारत से अलग करके उसका इस्लामीकरण कर देना। ये भाषण जितनी सरलता से दिया गया उस से कहीं ज्यादा भयानक उस वक्ता और उसकी सोच है, अब प्रश्न ये आता है की इसका जवाब क्या है? या इस भयंकर समस्या से निपटा कैसे जाए, तो जवाब मिला असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल के रूप में, आप ने जब से कार्यभार सम्हाला है तब से एक से बढ़कर एक ऐसे निर्णय निरंतर लिए जा रहे हैं जिनके कारण शरजील इमाम जैसे इस्लामिक बौद्धिक आतंकवादियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
असम में अभी तक 740 मदरसों को बंद किया जा चुका है, कुरान को विषयसूची से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। 18 संस्कृत शिक्षा संस्थान में भारतीय सभ्यता पर डिग्री और डिप्लोमा कोर्स पढ़ाया जाएगा।
असम में छोटी परिवार नीति के तहत, एक व्यक्ति जिसके दो से अधिक बच्चे हैं, वह सरकारी नौकरी के लिए पात्र नहीं होगा। यह नीति 1 जनवरी 2021 से प्रभावी हो जाएगी।
असम के मुख्यमंत्री ज्यादा सुर्ख़ियों में नहीं रहते पर उनके द्वारा लिए जा रहे निर्णय अत्यधिक प्रभावी और साहसपूर्ण हैं। देश के अन्य भाजपा शाषित राज्यों में भी इसी प्रकार के कदम उठाने होंगे, और शीघ्रातिशीघ्र उठाने होंगे, अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.