मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मजार की तरह सजाया जा रहा है और उस पर फूल व संगमरमर लगा हुआ है। बीजेपी नेता राम कदम ने उद्धव ठाकरे पर यह आरोप लगाया है और कहा है कि उद्धव के मुख्यमंत्री रहते याकूब की कब्र पर संगमरमर लगा दिया गया। 2015 में याकूब मेमन को मुंबई ब्लास्ट के मामले में फांसी की सजा दी गई और फिर उसके बाद उसे दक्षिणी मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया और अब याकूब की कब्र को मजार बना दिया गया है जिसे फूल व संगमरमर व लाइट से सजाया जा रहा है।

याकूब मेमन 93 मुंबई ब्लास्ट का दोषी है. जिसे 2015 में फांसी की सजा दी गई थी. जिसके बाद उसे 30 जुलाई 2015 को दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था. याकूब इकलौता दोषी था जिसे फांसी की सजा दी गई थी. अब उसी याकूब की कब्र को मजार में तब्दील करने की कोशिश होने लगी है. मार्बल स्टोन से बनी इस कब्र पर एलईडी बत्तियां लगाई गईं. जो हमेशा जलती रहती हैं. 24 घंटे इसकी पहरेदारी होती है.

आमतौर पर किसी कब्र की खुदाई 18 महीने बाद कर दी जाती है, लेकिन याकूब की कब्र की खुदाई 5 साल बाद भी नहीं हुई. याकूब की कब्र को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. याकूब के चचेरे भाई मोहम्मद अब्दुल रऊफ मेमन ने एलटी मार्ग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया गया था कि ट्रस्टियों के कब्रिस्तान ने याकूब मेमन की कब्रगाह को 5 लाख रुपये में बेचा. तो सवाल उठता है कि क्या कब्र पर मेमन के परिवार का अधिकार है, अगर नहीं है तो कब्र को वीवीआईपी ट्रीटमेंट क्यों दिया जा रहा है.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.