मुंगेर नरसंहार : हिन्दू होने की कीमत चुकाते लोग

सड़क पर कुछ लोग माँ दुर्गा की मूर्ति के साथ दिखाई देते हैं , अचानक एक तरफ से पुलिस इस तरह से डंडा घुमाती हुई दाखिल होती है मानो जो भी इस पुलिसिया ज़द में आया उसकी खोपड़ी खोल दी जाएगी |
This is not from west bengal this is from Munger in Bihar. A most brutal attack on Durga Puja devotees by police and security personnel. Pictures of a youth killed in this attack are horrific and deeply disturbing.#मुंगेर_नरसंहार#munger#mungerpolice
— Achintya pandey (@AbvpAchintya) October 27, 2020
pic.twitter.com/3yok9E8pBV
10 साल के एक बच्चे ,जो माँ दुर्गा के पूजन का विसर्जन देखने आया था उसे पुलिस ने गोली से उड़ा दिया , एक की गोली मार के पूरी खोपड़ी खोल दी | सैकड़ों बुरी तरह से टूटे फूटे और घायल हैं देर सवेर मरने वालों की गिनती थोड़ी बहुत आगे बढ़ भी सकती है , ऐसे छोटे छोटे मामलों में बढ़ ही जाती है |
#Munger #मुंगेर_नरसंहार #LipiSingh 4 innocent dead by now. 107+ people still didn't returned home, they are in police custody…..@PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/frwHQtAfOz
— Divyanshu Sharma (@Divyans65703048) October 27, 2020
अब चूँकि हल्ला मचाया जा रहा है तो तो सरकार मुआवजे की घोषणा , विशेष जांच दल ,न्यायिक आयोग आदि सबकी घोषणा वैगेरह भी हो ही जाएगी देर सवेर | थोड़ा दबाव और बढ़ा तो सम्बंधित अधीक्षक लिपि सिंह को थोड़ा निलंबित विलंबित कर दिया जाएगा | अब इससे ज्यादा और आप नीतीश बाबू की सुशासन सरकार से उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं ?
A most brutal attack on Durga Puja duties by police.#5thclass child Aakash was shot dead by policemen, student of 5th had passed in #navodaya exam. Aakash was not a terrorist, a stoned,its fault was only that he had gone to see the immersion in munger.#मुंगेर_नरसंहार pic.twitter.com/onQyayGoSQ
— Aditya Kumar (@adityakvg) October 27, 2020
कुछ बातें सीधी सीधी -मुंगेर नरसंहार में हुई मौतों के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों और तमाम अधिकारियों पर क़त्ल का मुकदमा चला कर सज़ा क्यों न दी जाए ?
This will break you ??
— आदर्श सूर्यवंशी ????️ (@AdarshSuryavan4) October 27, 2020
Bhai & his family pay the cost of being hindu ?
What was the fault of his & his family?@NitishKumar @AmitShah@narendramodi @BiharCMOffice @BJP4India @BJP4Bihar @Jduonline#मुंगेर_नरसंहार pic.twitter.com/j1fHKOqXjN
आखिर पुलिस की इतनी हिम्मत कैसे हुई जो निर्दोष , निहत्थी ,निरपराध लोगों पर यूँ खून के प्यासे जोम्बी राक्षसों की तरह टूट पड़े ? ? किस मुंह से किस आत्मा से वे आज सोशल नेट्वर्किंग पर आग की तरह घूम रही अपनी नृशंसता की सारी तस्वीरों को देख रहे होंगे ? सच में क्या यही करने के लिए पुलिस वर्दी पहनती है , वर्दी पहन कर यही करती है , सरकार पुलिस से यही सब करवाने के लिए बनाई जाती है |
"#MungerPolice should be charged with murder. Devotees were fired upon in the 'Taliban-like' rule of #NitishKumar. The area Superintendent of Police should be suspended and an FIR should be registered: #ChiragPaswan.#मुंगेर_नरसंहार #Mungerdanga #MungerKillings @iChiragPaswan pic.twitter.com/NzsGy4ScvS
— First India (@thefirstindia) October 27, 2020
कुछ नहीं होगा ,कुछ भी नहीं होगा , इस देश में ईसा और मूसा नहीं हुआ तो फिर ऐसे ही कभी दंगाई दौड़ा के मार देते रहेंगे ,कभी कोई मुग़ल सड़क पर माँ बहनों को गोली से उड़ा देगा , और कभी ये नेक काम खुद पुलिस अपने हाथों कर लिया करेगी | लेकिन हिन्दुओं , तुम तो अच्छे लोग हो न ,सहिष्णु और सहनशील | तुम थोड़ी कुछ करोगे है न ??
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.