नेहरू की कायरता और मूर्खता से हारी जमीन को चीन से वापस क्यों नहीं लेते मोदी : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आज एक बार फिर ट्वीट की और प्रधानमंत्री मोदी को नेहरू के पाप याद दिलाए। राहुल गांधी की ट्वीट्स को अगर ध्यान से पढ़े तो समझ आता है कि राहुल गांधी खुलकर नेहरू की कायरता और मूर्खता में खोई जमीन पर देश में चर्चा करना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाया कि कैसे नेहरू की मूर्खता के कारण खोई जमीन वापस लेने की जिम्मेदारी अब मोदी जी की हैं।
The Chinese have taken our land.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2020
When exactly is GOI planning to get it back?
Or is that also going to be left to an 'Act of God'?
राहुल गांधी का ये भी मानना है कि नेहरू द्वारा खोई जमीन और नेहरू की गलतियां भगवान का किया मानकर माफ नहीं कि जानी चाहिए।
जबसे भारत की सेनाओं ने लदाख में चीन को अपने पराक्रम से हतप्रभ किया है तभी से राहुल गांधी खुलकर नेहरू के पापों पर लिख रहे हैं।
व्यंग्य
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.