सोशल मीडिया पर हिन्दुओं के तीव्र प्रतिरोध का असर : फिल्म “लक्ष्मी bomb” से बम हटाया गया

धीरे धीरे ही सही , मगर अब हिन्दू कम से कम इतना तो जाग ही गया है कि अपने धर्म , ईष्ट , आराध्य , परम्पराओं , त्यौहारों के प्रति जाने अनजाने किये जा रहे अपमानजनक कृत्य ,कथन और व्यवहारों का तीव्र प्रतिरोध करना शुरू कर दिया है |
सोशल नेट्वर्किंग साइट्स और प्लेटफॉर्म ने इसमें इनका खूब साथ दिया है | इन मंचों के सहारे आम लोगों ने अपना विरोध , अपना गुस्सा और अपना फैसला तक सुनाया , खूब सुनाया | बिना ये देखे कि सनातन के विरूद्ध ऐसी हिमाकत करने वाला कौन है ,कितना बड़ा है |
पिछले दिनों टाटा , जिन्हें राष्ट्रवादी उद्योगपति के रूप में पूरा देश सम्मान देता है उसके ही एक प्रकल्प तनिष्क कंपनी ने अपने एक विवादित प्रचार से गड़बड़ करने की कोशिश की तो 24 घंटे के अंदर ही क्षमा मांग कर उस प्रचार क्लिप को प्रतिबंधित करना पड़ा | ऎसी ही एक घटिया करतूत वेब चैनल इरोज़ इंटरनेशनल द्वारा भी की गई और विरोध के बाद उसकी अक्ल भी ठिकाने आ गई |
#LaxmmiBomb | Keeping in mind and respecting the sentiments of its viewers, the horror-comedy starring Akshay Kumar and Kiara Advani is now titled as ‘Laxmii’.https://t.co/Tz5tBZ7f1F
— News18 Movies (@News18Movies) October 29, 2020
लोगों के गुस्से और उसके हश्र से पूरी तरह बर्बाद होती जा रही फिल्म इंडस्ट्री को अब धीरे धीरे ये सबक मिलने लगा है और ये इस बात का इशारा है कि अब भविष्य में सिनेमा और समाज सनातन के साथ किसी भी तरह की अनावश्यक छेड़छाड़ से परहेज़ रखने की कोशिश करेगा अन्यथा सबको सड़क पर लाते पब्लिक को देर ही कितनी लगती है |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.