कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. पीएम मोदी खुद सुबह-सुबह नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे और कोरोना वैक्सीन लगवाया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ली, यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है, मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, साथ में, हम भारत को कोरोना मुक्त बनाए.’

पीएम ने ली कोवैक्सीन की पहली खुराक बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) की पहली खुराक ली है. दिल्ली स्थित एम्स में काम करने वाली पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन की डोज दी है. कोवैक्सीन, स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति मिली हुई है.

खत्म हुआ कोवैक्सीन की विश्वसनीयता का संकट! स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की डोज लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई संदेश देने का काम किया है. दरअसल, इस वैक्सीन पर विपक्ष के कई नेता सवाल उठा चुके हैं. अब पीएम मोदी ने कोवैक्सीन की डोज लेकर विश्वसनीयता के संकट को दूर करने की कोशिश की, साथ ही आत्मनिर्भर भारत का नारा बुलंद किया है और लोगों से बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की.

संबित पात्रा बोले- ये “विश्वास पैदा करने वाली” तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी के इस कदम पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘यह वास्तव में एक “विश्वास पैदा करने वाली” तस्वीर है, हमारे पीएम कोरोना के खिलाफ एक अनुकरणीय तरीके से युद्ध का नेतृत्व करते हैं, समय-समय पर और सही हस्तक्षेप करके असंख्य लोगों की जान बचाई, अंत में वह दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन ड्राइव में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं, आइए हम पीएम की अपील का पालन करें.

आज शुरू हो गया है वैक्सीनेशन का दूसरा फेज आज देशभर में वैक्सीनेशन के दूसरे फेज का आगाज हो रहा है. कोरोना के विरूद्ध वैक्सीन युद्ध के अगले चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग या फिर अलग अलग बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी इसके इंतजाम किए गए हैं.

दूसरे फेज में किन-किन लोगों को दी जाएगी वैक्सीन, क्या है नियम? – 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा – 45 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वाले भी टीका लगवा सकेंगे – गंभीर बीमारी की सूची भी सरकार की ओर से जारी कर दी गई है – गंभीर बीमारी वालों के लिए मान्यता प्राप्त डॉक्टर का सार्टिफिकेट जरूरी होगा – केंद्र सरकार ने इस सार्टिफिकेट का प्रारूप भी जारी कर दिया है

केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में टीके की कीमत भी तय कर दी है – वैक्सीन के एक डोज के लिए 250 रुपये लिए जाएंगे – जिसमें 150 रुपये टीके और 100 सर्विस चार्ज के तौर पर होंगे – जबकि सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका मुफ्त में ही दिया जाएगा

दूसरे फेज में 27 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा टीकाकरण के इस नए अभियान का फायदा 27 करोड़ लोगों को मिलेगा, 12 हजार से ज्यादा सरकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण को रफ्तार देने का जिम्मा दिया गया है, लेकिन मैक्स, अपोलो और फोर्टिस जैसे कुछ ब़डे निजी अस्पताल इस अभियान में शामिल नहीं होंगे.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.