बहुत तेज़ी से बच्चों और युवाओं में लोकप्रिय मगर विवादास्पद भी , होने वाला खेल पब जी , का एक्सेस भी बंद कर दिया है और अब यह भारत में किसी भी मोबाइल /कम्प्यूटर पर नहीं खेला जा सकेगा |

इस बात की जानकारी खुद पब जी प्रबंधन ने ट्विट्टर पर साझा करते हुए लिखा :-

“To comply with the interim order of the Ministry of Electronics and Information Technology dated September 2, 2020, Tencent Games will terminate all service and access for users in India to PUBG MOBILE Nordic Map: Livik and PUBG MOBILE Lite (together, “PUBG Mobile”) on October 30, 2020. The rights to publish PUBG MOBILE in India will be returned to the owner of the PUBG intellectual property.”

यानि दो माह पूर्व भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए और करने के निर्देश जो दिए गए थे उसी के अनुपालन में ३० अक्टूबर से भारत में पबजी पूरी तरह बंद किया जाता है | टिक टिक के बाद ये दूसरा सर्वाधिक लोकप्रिय चीनी एप है जिसके ऊपर गाज गिरी है |

ज्ञात हो कि इस विवादस्पद खेल के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें भी मिली थी और जाने कितने ही बच्चों युवाओं ने इस खेल में पड़कर अपनी जान गँवा दी |

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.