मानवता फिर शर्मसार : गुड़गाँव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती युवती के साथ बेहोशी की हालत में बलात्कार

ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया ही हाथ धोकर नारी की दुश्मन हो गई है | भारत में तो बलात्कारों का ये सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है , एक की जानकारी मिले अभी समय भी नहीं बीतता कि इतने में किसी दूसरे बड़े और ज्यादा घिनौने अपराध की खबर सामने आ जाती है |
#BoycottFortis Now women are not safe in the country. What is happening in the country. What is the Polish administration doing? Women are raped, murdered and tortured daily in the country pic.twitter.com/0w6wYJahnH
— VIKRAM ANUJ SINGH 007 (@anujsingh1177) October 30, 2020
ऐसा यही एक अपराध , तपेदिक से पीड़ित एक 21 वर्षीय युवती जो २१ अक्टूबर को सांस में तकलीफ की शिकायत के साथ गुरुग्राम के फोर्टिस अस्प्ताल में दाखिल कराई गई | बाद में उसे एकांतवास के कारण अलग से आईसीयू वार्ड (गहन चिकित्सा कक्ष ) में शिफ्ट कर दिया गया जहां वो मूर्छित अवस्था में कई दिनों तक भर्ती रही |
अभी थोड़े दिन पहले उसने एक लिखित पर्ची द्वारा पिता को तुरंत मिलने के लिए खबर भिजवाई | पिता के मिलने आने पर युवती ने बताया कि आरोपी विकास ने ,उससे जबरदस्ती की जब वो अर्द्धमूर्छित अवस्था में थी | पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है |
#BoycottFortis what is this shit…@fortis_hospital pic.twitter.com/y0HBd6mJ6z
— Anshu Mishra (@anshukumarmish4) October 30, 2020
अस्पताल प्रशासन का कहना है की आरोपी विकास , अस्पताल का नियमित कर्मचारी नहीं है और कोरोना के लिए विशेष स्थिति को देखते हुए अतिरीतिक कर्मचारियों की जरूरत पड़ने के कारण उसे रखा गया था |
सोशल मीडिया में इस खबर के आने के बाद से लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा है और वे अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था , चिकित्सा व्यवस्था की असलियत सामने आने के कारण फोर्टिस के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.