लाखों सालों से हम जिसकी राह देख रहें थे वे घड़ी आ गई, भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण सिर्फ एक मंदिर का विषय नहीं परन्तु इस धरती पे रह रहें 100 करोड़ से भी ज्यादा हिन्दुओं के आस्था का विषय हैं और इस आस्था के विषय में विश्वभर के हिन्दुओं को ज्यादा से ज्यादा दान देना चाहिए ताकि ना सिर्फ हम एक मजबूत मंदिर बनाए परंतु विश्वभर के हिन्दुओं की हम एक मजबूत कड़ी बनाए जो इस राम मंदिर जितनी मजबूत और बुलंद हो | हर धर्म का अपना एक प्रचार केंद्र हैं विश्व की कुछ अलग अलग जगहों पर और इस श्री राम मंदिर द्वारा हम विश्व के हिन्दुओं का सबसे बड़ा प्रचार केंद्र स्थापित करने जा रहें है जो विश्व के 100 करोड़ से ज्यादा हिन्दुओं की पहचान स्वरुप होगा |
भगवान श्री राम ने रावण जैसे पापी को मार कर अधर्म के ऊपर धर्म की जीत की थी और धर्म की पुनः स्थापना की थी बस कुछ इसी तरह भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण भी अधर्म के ऊपर धर्म की जीत का प्रमाण है जो कहीं वर्षो से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहा था और अंत मे धर्म की विजय हुई और श्री राम मंदिर की स्थापना फिर से की गई | 100 करोड़ से ज्यादा हिन्दुओं के धर्म की पुनः स्थापना का संकल्प माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने द्वारा की गई श्री राम मंदिर के पूजा द्वारा रखा और कुछ इस तरह इस भव्य श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ |
भगवान श्री राम की जीवन रचना आप पढ़ेंगे तो आप जानेंगे की श्री राम का जीवन चुनौतियों से भरपूर था परंतु श्री राम ने अपने जीवन की सारी चुनौतियों का सामना सहजता से किया और अपने जीवन की सारी चुनौतियों को हरा दिया, भगवान श्री राम की सेवा करने का मौका हनुमान जी को मिला था और आज वैसा ही सेवा का मौका हमे मिला हैं कि हम प्रभु श्री राम की सेवा अपने योगदान से कर सके और भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण कर सके |
हजारों वर्षों से हम मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कहानियां सुनते आ रहे हैं और यहीं कहानियां हम अपने आने वाले भविष्य को भी सुनाएंगे ताकि उनमे धर्म और संस्कार के प्रति जागरुकता बढ़े और आने वाला भविष्य भगवान श्री राम की दी हुई सीखो पर और धर्म की रक्षा करने के सारे काम करे जिससे हमरा सनातन धर्म आने वाले लाखों-करोड़ों बर्षों तक कायम रहें |
भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए आप भी छोटी हो या बड़ी परंतु दान जरूर करें, 10 रुपये हो या करोड़ों रुपये आपका एक एक पैसा क़ीमती है | आप दान के साथ साथ दूसरों को भी दान करने के लिए प्रेरित करें ताकि भव्य मंदिर के साथ साथ हिन्दुओं की मजबूत कड़ी और राष्ट्र निर्माण का काम भी कर सके | आपके घर तक लोग आयेंगे श्री राम मंदिर योगदान की राशि के लिए अथवा आप ऑनलाइन माध्यम से भी राशि दान कर सकते हैं और आप अधिक से अधिक दान जरूर दे जैसे मैंने कहा वो चाहे 10 रुपये हो या करोड़ों रुपये परंतु श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दान जरूर करें |
अब श्री राम मंदिर में दान क्यों देना चाहिए इसके ऊपर कुछ चर्चा करते हैं कि भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी राशि की ज़रूरत हैं वैसे ही मंदिर बनने के बाद भी बड़ी राशि की ज़रूरत होगी, मंदिर बनने के बाद उसमे भव्य भोजशाला होगी जिसमें रोज हजारों से लाखों लोग खाना खाएंगे, एक बड़ी गौशाला होगी जहां हजारों गौमाता की सेवा की जायेगी और इत्यादि ऐसे बहुत सारे धर्म और मानवता के लिए काम होंगे जिसमें धन की ज़रूरत होगी, आपका दिया हुआ एक एक रुपया भगवान श्री राम के साथ साथ मानवता धर्म के लिए भी दिया जाएगा जहां हर रोज लाखों लोगों के भोजन की व्यवस्था और पशुओं की रक्षा की जायेगी, तो चलिए एक पहल करें, श्री राम मंदिर में योगदान जरूर करें |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.