दिल्ली में जिस तरह से रिंकू शर्मा की बर्बर हत्या की गई है उसके बाद से ही देश में गुस्से का माहौल है। रिंकू अपने घर में कमाने वाला इकलौता सदस्य था, उसके छोटे भाई अभी पढ़ाई कर रहे हैं, पिता के पास नौकरी नहीं है,इसके बावजूद रिंकू शर्मा राम मंदिर के लिए चंदा देने वालों में सबसे आगे था। रिंकू तन-मन-धन से जिन रामजी की सेवा में लगा हुआ था उन्हीं की प्रेरणा से देश के हिंदुओं ने आगे बढ़कर रिंकू के परिवार की मदद के लिए पैसा जुटाना शुरू कर दिया है।

इस अभियान को Kreately Media और दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा चला रहे हैं, कपिल मिश्रा के मुताबिक वो सोमवार को रिंकू के घर जाएंगे तबतक उनका लक्ष्य 1 करोड़ रुपये इकट्ठे कर रिंकू के परिवार को देने का है। कल शाम 7 बजे से ये अभियान शुरू हुआ था और अब 24 घण्टे बीत जाने पर 50 लाख रुपए इकट्ठे किए जा चुके हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की इस मुहिम को देश-विदेश से भरपूर समर्थन मिल रहा है जो ये दर्शाता है कि रिंकू की हत्या से हिंदू समाज कितना आहत है।

कपिल मिश्रा के मुताबिक रिंकु शर्मा जी के परिवार की मदद के लिए दुनिया भर से मदद का आना जारी है। केजरीवाल सरकार मदद तो छोड़िए , संवेदना के दो शब्द नहीं बोल पाई है अब तक..कपिल मिश्रा ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि परिवार को ना अकेला पड़ने देंगे, ना कमजोर होने देंगे क्योंकि रिंकू ने हिंदुओं के आराध्य श्रीराम के नाम के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.