रूस में बैठे संजीव गुगलानी जी की बहुत इच्छा हुई की आदर्श नगर में रहने वाले हिन्दू शरणार्थियों के लिए कुछ करे। नवरात्रि के समय कंजक पूजा से अच्छा और क्या हो सकता था? उन्होंने तुरंत अपने सारे परिवार व मित्रों के व्हाट्सअप ग्रुप में उत्साहित करके करीब 2.5 लाख रु 24 घंटे के अंदर इकट्टा कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया से लेके अमेरिका तक उनके सभी परिवार जनों ने व घनिष्ट मित्रों ने आगे बढ़ के दान दिया।

अपनी बड़ी बहन व जीजाजी को दिल्ली में फोन करने आदर्श नगर कैम्प जाने का आग्रह किया। बड़ी बहन ने 80 लड़कियों के लिए गिफ्ट बनाए व पूजा की सारी तेयरी कर डाली।

हरि ॐ साहू जी व उनकी टीम ने सुबह सुबह फल व सारे समान भी खरीद लिए। पंडित जी से भी आग्रह कर लिया। हरि भाई की धर्मपत्नी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद recover हो रही थी फिर भी उन्होंने कैम्प में पूरा काम हमेशा की तरह संभाला

Zoom कॉल के साथ पूरी दुनिया से सभी ने कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया। केन्या से कमल तोलिया जी जुड़ी।

IIP Foundation से राजेश गोयल जी जो हमेशा शरणार्थियों के सहायता करते है भी आए और बच्चों का खूब उत्साह बढ़ाया।

सहरणार्थी परिवारों ने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था। बहुत दुख सह के व अपना सब कुछ त्याग करके बड़ी मुश्किल से पाकिस्तान से भारत आए है।

बड़ी बहन जी व उनके परिवार ने सभी 80 बच्चों को इककठे किए हुए पैसे मे से 2,000 रु, स्टैशनेरी, फल इत्यादि दिए। बाकी के पैसे भी बच्चियों को 2-3 दिन में दे दिए जाएंगे। Zoom के द्वारा संजीव जी ने अपनी पत्नी विनीता जी के साथ, देश विदेश से सारे परिवार जन व मित्रों ने भाग लिया। एक भावुक का माहोल था।

इतनी प्यारी प्यारी बालिकाओ को माँ दुर्गा के रूप में पूजा गया। यही हमारी संस्कृति है और यही हमारा धर्म है। सभी ने इन बच्चों को आर्थिक रूप से गोद लेने की भी बात की। एक बार लिस्ट बन जाए तो सभी को वितरण किया जाएगा।

संजीव व विनीता गुगलानी जी को व उनके सारे गुगलानी परिवार व मित्रों को शत शत नमन, धन्यवाद व अभिनंदन।  

सुंदर भजन गाती हुई हमारे बच्चे

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.