समाजवादी पार्टी की नेता चंद्रावती वर्मा दिनों लाइमलाइट में हैं. पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें राठ विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. दरअसल चंद्रावती वर्मा का एक वीडियो 3 फरवरी को ट्विटर पर वायरल हुआ. इस वीडियो में वो दो और महिलाओं के साथ डांस कर रही थीं. और बैकग्राउंड में गाना चल रहा था- जब भी कोई लड़की देखूं…मेरा दिल दीवाना होले ओले-ओले. इस वीडियो में तीनों ने क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो पहना हुआ है.

दरअसल इस सीट पर पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक गयादीन अनुरागी का टिकट काट दिया है। हालांकि पहले सपा ने उन्हें ही टिकट देने का फैसला किया था. दो दिन तक चले समाजवादी पार्टी में हंगामे के बीच अखिलेश यादव ने पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदल दिया और अचानक सिर्फ 24 घंटे के अंदर उनसे टिकट वापस लेकर उसे चंद्रावती वर्मा को दे दिया .

हालांकि वायरल हुआ ये वीडियो कब का है ये साफ नहीं है. इससे पहले भी चंद्रावती वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बिकनी में दिखी थीं, दोनों वीडियो वायरल होने के बाद चंद्रावती वर्मा जिले में ही नहीं, बल्कि सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गई हैं।

चंद्रावती वर्मा, गोहांड ब्लॉक के इटौरा गांव निवासी धनीराम वर्मा की बेटी है और हैदराबाद में जिम ट्रेनर रहीं हैं। गोहांड इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के बाद उरई से चंद्रावती वर्मा ने ग्रेजुएशन किया खेलकूद में तेज-तर्रार होने पर वह फिटनेस ट्रेनर बन गईं। चंद्रावती वर्मा ने 2022 में हेमेन्द्र राजपूत से विवाह किया था। हेमेंद्र सिंह राजपूत भी जिम ट्रेनर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रावती वर्मा अनुसूचित जाति से हैं। हेमेंद्र सिंह राजपूत से 2020 में इंटरकास्ट उनकी लव मैरिज भी काफी सुर्ख़ियों में रही थी।

अब तो 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे तभी ये साफ हो पाएगा कि अखिलेश यादव की क्रॉप टॉप वाली नेता का जलवा चला या नहीं ।

 

 

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.