देश में Law&Order कुम्भकर्ण नींद में सो रहा है: सिंघु बॉर्डर पर दिल दहलाने वाला क्राइम…युवक की उंगली, हाथ काटकर शव को मंच के पास लटकाया

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक दिल दहलाने वाला क्राइम सामने आया है। यहां गुरुवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक को 100 मीटर तक घसीटा गया। उसका एक हाथ काट दिया और फिर धरनास्थल पर मंच के सामने ही लाश को लटका दिया। इस मामले में निहंगों की भूमिका सामने आ रही है।
Nihang Sikhs MURDER a youth at SINGHU BORDER
— JatayuOSINT?? (@JatayuOSINT) October 15, 2021
They first chopped his hands, then beheaded him, then hanged him in front of the entire so called Farmers protest. pic.twitter.com/hzaq4pq89Y
युवक की हत्या के पीछे निहंगाें का हाथ माना जा रहा है। घटना शुक्रवार सुबह सामने आई। कहा जा रहा है कि युवक का शव शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की मुख्य स्टेज के पास करीब 100 मीटर घसीट कर निहंगों के ठिकाने यानी फोर्ड एजेंसी के पास लाया गया। सुबह 6:00 बजे शव को लटका दिया गया। शव को लटकाने का मकसद था, ताकि लोग उसे देख सकें।
हत्यारों ने युवक की पांचों उंगुलियों के साथ पूरी हथेली किसी धारदार हथियार से काटकर अलग कर दी थी। गर्दन पर भी गहरे जख्म मिले। मामला संगीन होने के कारण पुलिस फिलहाल अधिक कुछ भी बोलने से बच रही है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.