राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस घटना के पीछे बहुत बड़ी विदेशी साजिश की आशंका जता दी है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि जनरल रावत चीन को लेकर बहुत ही स्पष्टता से अपनी बात रखते थे। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि शायद भारत अभी तक चीन को बहुत हल्के में ले रहा है।
पीगुरुज नाम के एक यूट्यूब चैनल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने जनरल रावत, उनकी पत्नी और बाकी सैन्य कर्मियों के निधन की खबर से पहले ही कहा था कि ‘वह (जनरल रावत) आर्मी में उस स्तर पर उन कुछ चुनिंदा लोगों में से थे जो सरकार से नहीं डरते थे और कहते रहे थे कि चीन दुश्मन है….चीन एक खतरा है….चीन हमारे इलाके में दाखिल हुआ…..’ स्वामी ने आशंका जताते हुए बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर में टेकऑफ के बाद आग लग जाती है या इसी तरह का कुछ……मुझे उतनी समझ तो नहीं है, लेकिन यह साइबर वॉरफेयर की ओर ध्यान ले जाता है….साइबर वॉरफेयर में एक लेजर से ऑब्जेक्ट को जलाया जाता है……’।
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु में बुधवार को हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17वी5 क्रैश को लेकर बहुत बड़ी साजिश की आशंका जताकर सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत सेना के उन चुनिंदा टॉप लेवल के अधिकारियों में शामिल थे, जो सरकार से नहीं डरते थे और चीन को लेकर अपनी भावनाएं खुलकर जताते थे। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि हेलीकॉप्टर के साथ हादसा ना हुआ हो और उसे निशाना बनाया गया हो। उन्होंने साइबर वॉरफेयर की ओर आशंका जताकर इस घटना को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.