अमेजॉन पर दर्शाई गई वेब सीरीज तांडव को लेकर पूरे देश में बवाल मचा और ऐसे में अब अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित को भारत की अदालत से बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित (Aparna Purohit) की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर गौतमबुद्धनगर में अमेजॉन प्राइम के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई थी। अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अपर्णा पुरोहित (Aparna Purohit) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. हाईकोर्ट ने ‘तांडव’ (Tandav) के कंटेंट पर सख्त नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. 

कोर्ट ने तांडव वेब सीरीज (Tandava web series) के कांटेंट पर बेहद नाराजगी भी जताई है.  कोर्ट ने कहा अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं किया जा सकता. ने कहा सभी धर्मों का सम्मान संविधान (constitution) निर्माताओं का उद्देश्य था. 

गौरतलब है कि तांडव सीरीज में भगवान शिव और राम के रिश्ते का मजाक बनाया गया था और इसका सीधा इल्जाम निर्देशक अली अब्बास जफर और अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित पर लगा था ।अपर्णा पुरोहित जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से पढ़ी हुई हैं और इससे पहले भी वह अमेजॉन पर हिंदू विरोधी कंटेंट को तवज्जो देकर उसे चलवाती हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.