बस्ती जिले में नगर पुलिस ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व तीन बार तलाक कहकर घर से निकालने के आरोप में पति समेत पांच ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। संतकबीरनगर जिले के दुधारा थानांतर्गत मीरापुर निवासी पीड़िता शब्बू का निकाह बस्ती जिले के नगर थानांतर्गत कमठहिया गांव निवासी शाहिल के साथ हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि निकाह कर ससुराल आने के बाद दहेज की मांग को लेकर उसे ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इतना ही नहीं उसे तीन बार तलाक कहकर घर से धक्का मारकर निकाल दिया गया।


 थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके पति शाहिल, ससुर जब्बार, जेठ इसराइल, जेठानी रुखसाना और सास किताबुल के खिलाफ भादवि, दहेज उत्पीड़न अधिनियम व मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि थाने पर पहुंचकर पीड़िता ने तहरीर दी। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना फुटहिया चौकी प्रभारी इंद्रभूषण सिंह को सौंपी गई है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.