सनसनीखेज़ : संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तानियों की Entry Banned : अरब देश ने दिखाई सख्ती

दुनिया भर के आतंकी जेहादियों की पनाहगाह बना हुआ , विश्व भर के तमाम गैंगस्टर ,स्मगलर और नशे के सौदागरों का पसंदीदा और महफूज़ ठिकाना बना हुआ पाकिस्तान अब अपने इन सारे कुकर्मों की सजा पाने की राह पर है।
आर्थिक रूप से पूरी तरह दिवालिया हो चुका पाकिस्तान एक तरफ जहां अपने बचे खुचे हिमायतियों , चीन और तुर्की जैसे देशों से बार बार गिड़गिड़ा कर पैसे माँगने में ही बेहाल हुआ पड़ा है वहीँ सालों तक पाकिस्तान को मुगलबन्दी के कारण खैरात के रूप करोड़ों अरबों दीनार देकर पाकिस्तान को भुखमरी से बचाने वाले संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले दिनों हुई घटनाओं से नाराज़ होकर अब पाकिस्तान का हुक्का पानी सब बंद करने की तैयारी कर ली है।
Abu Dhabi puts squeeze on Imran Khan, Pakistanis in UAE feel the heat
— iMac_too (@iMac_too) November 18, 2020
UAE could impose tighter visa norms for Pakistani nationals who wish to travel to the Emirates for employment. Pakistani residents are finding it difficult to renew Resident Permits https://t.co/Z8KOd1qUoq
संयुक्त अरब अमीरात प्रशासन ने तुरतं कड़ी कार्यवाई करते हुए अपने यहां रह रहे हज़ारों पाकिस्तानियों को सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर रखने का फरमान तो जारी कर ही दिया साथ ही पाकिस्तान ने नौकरी की तलाश में हर साल अरब पहुंचने वाले पाकिस्तानियों को प्रतिबंधित करने के लिए वीज़ा नियम भी अत्यंत कठोर कर दिया है।
इसका परिणाम ये हुआ है संयुक्त अरब में अब पाकिस्तानी मुगलों के प्रवेश का रास्ता लगभग बंद हो गया है और वहां रह रहे पाकिस्तानियों को अपना बोरिया बिस्तर समेट कर दोबारा से अपनी मुफलिसी और तंगहाली की दुनिया ,पाकिस्तान में वापस जाने का ख़तरा मंडराने लगा है।
इस बारे में जब संयुक्त अरब अमीरात में नियुक्त पाकिस्तानी राजदूत ने अरब प्रशासन से इस बाबत बात करके थोड़ी नरमी बरतने की गुजारिश करने की कोशिश की तो उसे दुत्कारते हुए मिलने से ही इंकार कर दिया गया।
यूँ भी पाकिस्तान ने पिछले दिनों , खाड़ी देश के शेखों से खैरात न मिलने से नाराज़ होकर मुगलों के नए नए खलीफा बने तुर्की की शागिर्दी करनी शुरू कर दी जो संयुक्त अरब अमीरात के गुस्से को बढ़ाने में एक और कारण बन गया।
भारत अफगानिस्तान के बाद अब अरब देशों की पाकिस्तान के प्रति बरती जा रही इस सख्ती ने दुनिया को भी स्पष्ट सन्देश दे दिया है की पाकिस्तान जैसा धूर्त देश सिर्फ और सिर्फ आतंकियों जेहादियों का सगा है और किसी का भी नहीं इसलिए देर सवेर सबको पाकिस्तान से इसी तरह किनारा कर लेना होगा।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.