दुनिया भर के आतंकी जेहादियों की पनाहगाह बना हुआ , विश्व भर के तमाम गैंगस्टर ,स्मगलर और नशे के सौदागरों का पसंदीदा और महफूज़ ठिकाना बना हुआ पाकिस्तान अब अपने इन सारे कुकर्मों की सजा पाने की राह पर है।

आर्थिक रूप से पूरी तरह दिवालिया हो चुका पाकिस्तान एक तरफ जहां अपने बचे खुचे हिमायतियों , चीन और तुर्की जैसे देशों से बार बार गिड़गिड़ा कर पैसे माँगने में ही बेहाल हुआ पड़ा है वहीँ सालों तक पाकिस्तान को मुगलबन्दी के कारण खैरात के रूप करोड़ों अरबों दीनार देकर पाकिस्तान को भुखमरी से बचाने वाले संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले दिनों हुई घटनाओं से नाराज़ होकर अब पाकिस्तान का हुक्का पानी सब बंद करने की तैयारी कर ली है।

असल में वर्ष 2017 के कंधार बम धमाके की आतंकी वारदात , जिसमें संयुक्त अरब के पांच उच्चाधिकारियों की मौत हो गई थी ,का आरोप सालों तक पाकिस्तान ने धूर्तता से ईरान के माथे मढ़ कर निकलना चाहा। अब जाँच में पाकिस्तान के आतंकी हक्कानी नेटवर्क के साथ पाकिस्तान की खुफिया जांच एजेंसी आईएसआई की साँठ गाँठ से इस हमले को अंजाम दिए जाने का सच सामने आ गया है।

संयुक्त अरब अमीरात प्रशासन ने तुरतं कड़ी कार्यवाई करते हुए अपने यहां रह रहे हज़ारों पाकिस्तानियों को सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर रखने का फरमान तो जारी कर ही दिया साथ ही पाकिस्तान ने नौकरी की तलाश में हर साल अरब पहुंचने वाले पाकिस्तानियों को प्रतिबंधित करने के लिए वीज़ा नियम भी अत्यंत कठोर कर दिया है।

इसका परिणाम ये हुआ है संयुक्त अरब में अब पाकिस्तानी मुगलों के प्रवेश का रास्ता लगभग बंद हो गया है और वहां रह रहे पाकिस्तानियों को अपना बोरिया बिस्तर समेट कर दोबारा से अपनी मुफलिसी और तंगहाली की दुनिया ,पाकिस्तान में वापस जाने का ख़तरा मंडराने लगा है।

इस बारे में जब संयुक्त अरब अमीरात में नियुक्त पाकिस्तानी राजदूत ने अरब प्रशासन से इस बाबत बात करके थोड़ी नरमी बरतने की गुजारिश करने की कोशिश की तो उसे दुत्कारते हुए मिलने से ही इंकार कर दिया गया।

यूँ भी पाकिस्तान ने पिछले दिनों , खाड़ी देश के शेखों से खैरात न मिलने से नाराज़ होकर मुगलों के नए नए खलीफा बने तुर्की की शागिर्दी करनी शुरू कर दी जो संयुक्त अरब अमीरात के गुस्से को बढ़ाने में एक और कारण बन गया।

भारत अफगानिस्तान के बाद अब अरब देशों की पाकिस्तान के प्रति बरती जा रही इस सख्ती ने दुनिया को भी स्पष्ट सन्देश दे दिया है की पाकिस्तान जैसा धूर्त देश सिर्फ और सिर्फ आतंकियों जेहादियों का सगा है और किसी का भी नहीं इसलिए देर सवेर सबको पाकिस्तान से इसी तरह किनारा कर लेना होगा।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.