महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद देश के कई शहरों तक पहुंच चुका है. इसी बीच देश भर के मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर जारी विवाद के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है । जिसके मद्देनजर सीएम योगी ने सूबे में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने धार्मिक स्थलों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों की रिपोर्ट मांगी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक राज्य में 125 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं। वहीं, 17 हजार धार्मिक स्थलों पर स्पीकर की आवाज को कम किया गया है । इसके अलावा सरकार ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों की रिपोर्ट तलब की है। जो 30 अप्रैल तक देनी होगी। ईद की तैयारियों के मद्देनजर प्रशांत कुमार ने बताया कि रमजान महीने की आखिरी जुमा लगभग 31 हजार जगहों पर होनी है। इसकी वजह से करीब 75 हजार ईदगाह और 20 हजार मस्जिदों में नमाज पढ़ी जाएगी। इन सभी जगहों पर बात कर लाउडस्पीकर की आवाज को या तो परिसर तक ही सीमित रखा जाएगा या फिर लाउडस्पीकर उतरवाए जाएंगे। साथ ही संवेदनशील जिलों में 45 कंपनी PAC, 7 कंपनी CRPF और स्थानीय पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है. बता दें आपको इस समय लाउडस्पीकर मामले ने पूरे देश में अलग ही बवाल मचा रखा है ऐसे में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए राज्य की योगी सरकार ऐसे सख्त कदम उठा रही है.

एक तो योगी जी के राज में पहले ही बुलडोज़र के खौफ से अवैध कब्जा वाले थर्राये हुए थे. सीएम योगी ने जिस तरह दोनों पक्षों को कहते हुए संदेश दिया है कि अवैध चाहे इधर का हो या उधर का हथौड़ा दोनों पर ही चलेगा। ऐसे में यह तो तय है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर के लिए कुछ नए नियम स्थापित कर रहे हैं और उसकी आवाज बड़ी दूर तक जाने वाली है।

 

 

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.