योगी आदित्यनाथ सरकार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस के राज में किसी का भी और किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है । पिछली सरकारों की कालिख को धोने में योगी आदित्यनाथ की सरकार लगी हुई है और यह परतें खुल रही हैं वैसे वैसे उत्तर प्रदेश का शासन और ज्यादा उजला हो रहा है । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सपा सांसद आजम खान को बड़ा झटका दिया है। दरअसल सपा नेता की जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन अब यूपी सरकार के नाम दर्ज हो गई है। 
राजस्व अभिलेखों में जमीन से जौहर ट्रस्ट का नाम काट कर यूपी सरकार के नाम पर चढ़ा दिया गया है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान इस वक्त सीतापुर जेल में बंद है। आजम खान के ख़िलाफ 16 जनवरी 2021 को एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता के कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जौहर ट्रस्ट ने यह जमीन कुछ शर्तों के साथ खरीदी थी, जिस पर आज जौहर यूनिवर्सिटी बनी है। आरोप है कि जमीन खरीदने के बाद शर्तों का पालन नहीं किया गया।


खान 500 एकड़ की जमीन पर फैले मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति हैं, जिसे 2006 में स्थापित किया गया था। वह इसे संचालित किए जाने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं, जबकि उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और दोनों बेटे ट्रस्ट के सदस्य हैं। आजम की बड़ी बहन ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.