असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा सरमा ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अपने सूबे की पुलिस को खुली छूट दे दी है . या फिर यूं कहे कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने अपनी पुलिस को अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए पूरी छूट दे रखी है ठीक उसी राह पर अब असम की पुलिस भी चल पड़ी है .
दरअसल जब से हिमंत बिस्वा सरमा असम के मुख्यमंत्री बने हैं वे अपराधीकरण के खात्मे के लिए एक्शन में नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कुछ दिन पहले ही पुलिस वालों से बातचीत में कहा थि कि अगर कोई अपराधी पुलिस पर हमला करता है और पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश करता है तो उसको गोली मारने का पैटर्न होना ही चाहिए. जिसका असर दिखने भी लगा है. ताजा मामले में असम के बिजनी में एक अपराधी अब्दुल खलिक को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है
बिजनी पुलिस थाने में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर अब्दुल खलीक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जहां अब्दुल ने पुलिस अधिकारी की पिस्तौल छीन कर भागने की कोशशि करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने अपना बचाव करते हुए अब्दुल पर गोलियां चलाई जिसमें वो मारा गया .. पुलिस ने अब्दुल खलीक को 6 जुलाई मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया था. उसे बिजनी पुलिस स्टेशन के होमगार्ड वाजिद अली की हत्या करने के आरोप में पुलिस हिरासत में लिया गया था.
बता दें कि हत्या का कारण दोनों की आपसी रंजिश बतायी जा रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी गौरव उपाध्याय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जब हम आरोपित को घटनास्थल पर लेकर गए जहां उसने हत्या में इस्तमाल की गई हथियार फेंकी थी उसी समय आरोपी ने घटनास्थल पर मौजूद सब-डिवीजन पुलिस अधिकारी की पिस्तौल छीन कर पुलिस पार्टी पर पिस्तौल तान दी और जंगल की तरफ भाग गया. एसपी ने बताया कि हम घायल अब्दुल को पुलिस की गाड़ी में ही पास के भीटागांव स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
हिमंत बिस्वा सरमा के असम के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही सूबे लॉ एंड ऑर्डर को पटरी पर लाने की कोशिश जोरो-शोरों से जारी है .सीएम हिमंत ने पुलिस को भी निर्देश दे रखा है कि किसी भी हालत में अपराधी बचने नहीं चाहिए , उसके साथ सख्ती से पेश आया जाए।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.