पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से TMC की सत्ता की नाक के नीचे जिस तरह से हिंसा का खेल चल रहा है वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. TMC की गुंडागर्दी को देखते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कई बार ममता सरकार को चेताया कि इस तरह की गुंदागर्दी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी , जिसके बाद से ही ममता बनर्जी धनखड़ के खिलाफ अनाब-शनाब बयानबाजी करने लगी है , लेकिन इस बार तो ममता ने हद ही कर दी . ममता ने उन्हें भ्रष्ट तक कह दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं, 1996 के जैन हवाला मामले के आरोपपत्र में उनका नाम आया था. हालांकि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया और ममता बनर्जी पर पलटवार किया .
राज्यपाल जगदीप धनखड़ पलटवार करते हुए कहा कि मुझपर सार्वजनिक तौर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे उम्मीद नहीं थी की वे सनसनी फैलाने के लिए गलत जानकारी देंगी और गलत तरीके से प्रस्तुत करेंगी. उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके राज्यपाल को चार्जशीट नहीं किया गया है. ऐसा कोई डाक्यूमेंट नहीं है. यह गलत सूचना है. मैंने हवाला चार्जशीट में किसी कोर्ट से स्टे नहीं लिया है, क्योंकि यह था ही नहीं. उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा जी हवाला केस में चार्जशीच में थे इसलिए ममता बनर्जी को उनसे चर्चा करनी चाहिए. क्या ममता बनर्जी को जनादेश इन बातों के लिए मिला है कि सभी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जाए. इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.
ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रश्न पर राज्यपाल ने कहा कि भारत के इतिहास में किसी ने भी अपनी छोटी बहन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और वह भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह बंगाल के लोगों के लिए जो भी कर सकते हैं वही करेंगे।
दरअसल ममता बनर्जी और राज्यपाल धनखड़ के बीच शुरुआत से ही कड़वाहट रही है. राज्यपाल पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर अक्सर ममता सरकार को घेरते हैं और सरकार से सवाल पूछते रहे हैं तो सत्ता में बैठी TMC की ओर से राज्यपाल को कोसने में कोई कोताही नहीं की गई है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.