‘हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश : आवश्यकता और उपाय !’ इस विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद !

प्राचीन काल में मनुष्य को समाप्त करने के लिए राक्षसी शक्तियां कार्यरत थीं । अब वे राक्षस कट्टरपंथियों के रूप में कार्यरत हैं तथा उन्हें हम आतंकवादी कहते हैं । सर्वाधिक पुरातन सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए उन्होंने कमर कसी है; परंतु हमने उन्हें हिन्दू धर्म में प्रवेश का मार्ग दिखाया है । इसलिए आज अनेक लोग हिन्दू धर्म में प्रवेश करने के इच्छुक हैं । वे मिलजुलकर रहना चाहते हैं; परंतु हिन्दू धर्म में प्रवेश करने से कट्टरपंथियों द्वारा उनका बुरा हाल किए जाने का उन्हें भय है । अब वह भय भी घट रहा है । पहले तलवार के बल पर उनका धर्मांतरण हुआ था; परंतु अब वे हिन्दू धर्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं । अब हिन्दू धर्म में लौटने का समय आ गया है, ऐसी स्पष्ट भूमिका श्री. जीतेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पहले के वसीम रिजवी) ने प्रस्तुत की । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश : आवश्यकता और उपाय’ इस ‘ऑनलाइन’ संवाद में बोल रहे थे ।

हिन्दू धर्म में प्रवेश करनेवालों का विशाल हृदय से स्वागत करें ! – श्रीगुरु परमात्माजी महाराज

    संपूर्ण विश्व में हिन्दू धर्म के समान श्रेष्ठ धर्म नहीं है, यह सत्य मौलवी, पादरी भी जानते हैं; परंतु मिथ्या कथाआें के आधार पर वे हिन्दुआें का धर्मांतरण कर रहे हैं । जो लोग हिन्दू धर्म में प्रवेश करने के इच्छुक हैं, उन्हें समाज में प्रतिष्ठा और मान्यता मिलने के लिए हिन्दू समाज को आगे आकर एक सुदृृढ योजना बनानी चाहिए । इंडोनेशिया जैसे देश में एक ही समय 50 हजार मुसलमानों ने हिन्दू धर्म में प्रवेश किया है, यह हाल ही की घटना हमारे सामने हैं । हिन्दू धर्म में प्रवेश करनेवालों के मन में अभी तक भय है; इसलिए हिन्दू समाज को ऐसे लोगों का समर्थन कर विशाल  हृदय से उनका स्वागत करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन श्रीक्षेत्र द्वारापुरधारवाड स्थित ‘श्री परमात्मा महासंस्थानम’ के श्रीगुरु परमात्माजी महाराज ने किया ।

     श्रेष्ठ संगठन’ के संस्थापक अधिवक्ता सत्येंद्र वसिष्ठ ने कहा कि, बडी संख्या में पीडित लोग इस्लाम छोडने के लिए तैयार हैं । हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश करनेवाले कट्टर मार्ग छोडकर उदार विचारधारा का स्वीकार कर रहे हैं, यह ध्यान में रखना चाहिए । ऐसों को हिन्दू धर्म में आने के लिए समा लेना चाहिए । जो हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश कर रहे हैं, उनका उचित पुनर्वसन भी करना आवश्यक है ।

      हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. नरेंद्र सुर्वे ने कहा कि, कट्टरतावाद के कारण यूरोप में अब इस्लाम छोडने का एक अभियान प्रारंभ हो गया है । अनेकों ने हाथ में फलक लेकर इस्लाम छोडने के फोटो ट्वीटर पर डाले हैं । वॉशिंगटन की ‘प्यू रिसर्ज संस्था’ के सर्वेक्षणानुसार भारत के 6 प्रतिशत मुसलमानों को इस्लाम में बताई गई बातों पर विश्‍वास नहीं है । ऐसे 6 प्रतिशत लोग सनातन हिन्दू धर्म में प्रवेश कर सकते हैं । वसीम रिजवी और केरल के अली अकबर ही नहीं, अपितु संपूर्ण देश में इस्लाम छोडने का वातावरण निर्माण हो गया है ।

रमेश शिंदे,राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.